Jammu & Kashmir: बलिदानी बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान ने जम्मू के आरएस पुरा क्षेत्र में शनिवार को भारी गोलाबारी की, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आठ जवान घायल हो गए। इनमें से एक सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बलिदान हो गए हैं। वहीं सात जवानों का उपचार जारी है। बलिदानी बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।

#WATCH | Jammu | Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha pays his last respect to BSF Sub Inspector Md Imteyaz, who lost his life during cross-border firing by Pakistan along the International Boundary in RS Pura area, yesterday. pic.twitter.com/nVW8ov1FpC
— ANI (@ANI) May 11, 2025
महबूबा मुफ्ती ने सरकार से की ये अपील
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इन अस्पतालों में लोग काफी ज़ख्मी हैं। कल सीजफायर का एलान हुआ है और एक दूसरे पर हमले बंद हो गए हैं। हम चाहते हैं कि यह हमेशा के लिए हो जाए ताकि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहने वालों की जान बच जाए। मेरी सरकार से गुजारिश है कि लड़ाई में इन लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं और जब तक इनके नए घर नहीं बनते तब तक इन्हें कही बसाया जाए।"
#WATCH | Baramulla, J&K: On J&K CM Omar Abdullah's tweet, PDP chief Mehbooba Mufti says, "Ceasefire takes time. When the militaries of two countries are in eye-to-eye contact, it takes time to de-escalate. There should be some patience. We should not turn into people who are… pic.twitter.com/Jo1BtNi0As
— ANI (@ANI) May 11, 2025