{"_id":"6241df52599ecb66116b9551","slug":"liquor-was-smuggled-from-chandigarh-to-leh-accused-caught-with-two-thousand-bottles","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपराध: चंडीगढ़ से तस्करी कर लेह पहुंचाई गई शराब, दो हजार बोतलों के साथ आरोपी पकड़े ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराध: चंडीगढ़ से तस्करी कर लेह पहुंचाई गई शराब, दो हजार बोतलों के साथ आरोपी पकड़े
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू/लेह
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 28 Mar 2022 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
लेह में पकड़ी की गई शराब की दो हजार से ज्यादा बोतलों की कीमत साढ़े छह लाख रुपये है। आबकारी विभाग ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Liquor was smuggled
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ से तस्करी कर लद्दाख के लेह जिले में लाई गई शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पकड़ी की गई शराब की दो हजार से ज्यादा बोतलों की कीमत साढ़े छह लाख रुपये है। आबकारी विभाग ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
आबकारी विभाग के अनुसार सूचना मिलने पर टीम ने लेह के निमू गांव में एक घर में दबिश दी। मौके पर शराब की 2163 बोतलें बरामद की गईं। इसमें आईएमएफएल की 1025 और बीयर के 1138 टिन शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेह में इससे पूर्व भी शराब तस्करी के कई मामले पकड़े गए हैं। हैरत की बात है कि चंडीगढ़ से शराब हवाई जहाज से भी लाई जा रही है।