झकझोर देगी ये पुकार: बहादुर पिता को जिंदा कर गोद में जाने की कोशिश करती डेढ़ साल की बेटी, कलेजा चीर देगा Video
ताबूत में रखे पिता के शव को देखकर बच्ची बार-बार 'पापा-पापा' कह रही है और उनकी गोद में जाने की कोशिश कर रही है। उस मासूम को यह अहसास नहीं कि उसके पापा अब देश की रक्षा करते हुए अमर हो चुके हैं।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान देश ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) में तैनात कांस्टेबल अमजद अली खान सोआन जंगल क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
गोद में जाने की करती रही कोशिश
शहादत के बाद अब उनके घर से सामने आया एक वीडियो हर दिल को झकझोर कर रख देने वाला है। वीडियो में उनकी नन्ही-सी बेटी अपने पापा को उठाने की मासूम कोशिश करती नजर आ रही है। उसे क्या पता कि जिसके लिए वह 'पापा-पापा' कहकर गोद में जाने की जिद कर रही है, वह अब कभी वापस नहीं आएंगे।
भर आया हर किसी का कलेजा
बुधवार को शहीद अमजद अली खान का पार्थिव शरीर पुंछ स्थित उनके पैतृक घर लाया गया। जैसे ही ताबूत घर पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी सदमे में बेसुध थी और घर की फिजा मातम में डूबी हुई थी। उसी बीच डेढ़ साल की मासूम बेटी अपने पिता के ताबूत के पास जाकर उन्हें उठने के लिए पुकारती रही। उसकी मासूम आवाज सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं और कलेजा भर आया।
टूट गया हर किसी का दिल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ताबूत में रखे पिता के शव को देखकर बच्ची बार-बार 'पापा-पापा' कह रही है और उनकी गोद में जाने की कोशिश कर रही है। उस मासूम को यह अहसास नहीं कि उसके पापा अब देश की रक्षा करते हुए अमर हो चुके हैं। यह दृश्य देखकर हर किसी का दिल टूट गया।
शहीद जवान के गांव पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हर आंख नम थी और हर जुबां पर सिर्फ एक ही बात-देश ने अपना एक बहादुर सिपाही खो दिया।
Heroes Never Die !
— J&K Police (@JmuKmrPolice) December 16, 2025
Sh Nalin Prabhat , DG-P , and All Ranks of J&K Police , salute the martyrdom of Ct Amjid Ali Khan , who made the supreme sacrifice , whilst combatting Pakistani terrorists , in the forest of Soan , Distt Udhampur . We share the pain and the grief of the… pic.twitter.com/qaWluexmyw
आयोजित हुआ सम्मान समारोह
उधमपुर के डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में शहीद कांस्टेबल अमजद अली खान को श्रद्धांजलि देने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सीआरपीएफ के जवान और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया। गन सैल्यूट के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।