{"_id":"62a0f07942461f31db06e912","slug":"mercury-above-43-degrees-in-jammu-for-four-days-chances-of-rain-in-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Weather Updates: जम्मू में चार दिन से पारा 43 डिग्री के ऊपर, कश्मीर में बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir Weather Updates: जम्मू में चार दिन से पारा 43 डिग्री के ऊपर, कश्मीर में बारिश की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 09 Jun 2022 01:46 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू में 12 जून तक गर्म हवा चलने की चेतावनी जारी की है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू में बुधवार की शुरुआत भी गर्म हवा के साथ हुई।

डल झील का नजारा
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। राजधानी जम्मू में चार दिन से दिन का तापमान लगातार 43 डिग्री के ऊपर चल रहा है। लू से जनजीवन प्रभावित है। गर्मी का कारोबार पर भी असर दिख रहा है। दिन के समय बाजारों से भीड़ गायब है।

Trending Videos
संभाग के ठंडे इलाकों में भद्रवाह, बटोत, बनिहाल में भी तपिश का अहसास बढ़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू में 12 जून तक गर्म हवा चलने की चेतावनी जारी की है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू में बुधवार की शुरुआत भी गर्म हवा के साथ हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने दुश्वारियों में इजाफा कर दिया। दिन के समय अधिकांश बाजार सूने पड़े रहे। जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री चढ़कर 43.1 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में 2017 में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि ऑलटाइम 12 जून 1953 को 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संभाग के बनिहाल में दिन का तापमान 31.4, बटोत में 31.8 और भद्रवाह में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का पारा सामान्य से 5.0 डिग्री चढ़कर 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में दिन का तापमान 30.6, पहलगाम में 25.0 और गुलमर्ग में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में दिन का पारा 20.2 और कारगिल में 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू का तापमान
8 जून 43.1
7 जून 43.0
6 जून 43.5
5 जून 43.2