सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   National Investigation Agency NIA conducts raids at multiple locations in Jammu

NIA Raid : ड्रोन से हथियार, टेरर फंडिंग में पांच जिलों के 8 ठिकानों पर एनआईए छापे

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 19 Aug 2022 01:41 AM IST
विज्ञापन
सार

एनआईए की टीम जम्मू में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है। अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

National Investigation Agency NIA conducts raids at multiple locations in Jammu
एनआईए ने जम्मू में कई जगहों पर छापेमारी की - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हथियार और हवाला के माध्यम से टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में आठ ठिकानों पर वीरवार को छापा मारा। जम्मू, सांबा, कठुआ, डोडा और श्रीनगर में कार्रवाई के दौरान एनआईए ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


एनआईए ने यह कार्रवाई जम्मू के खटीकां तालाब से गिरफ्तार आतंकी फैजल मुनीर से पूछताछ के बाद की है। फैजल को जम्मू पुलिस ने पकड़ा था, जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है। फैजल मुनीर पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाले हथियार, असलहा और हवाला राशि को आतंकियों तक पहुंचाने वाला मुख्य आरोपी है। फैजल मुनीर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के लगातार संपर्क में रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीरवार सुबह खटीकां तालाब के रहने वाले आतंकी फैजल मुनीर के घर पर एनआईए ने छापा मारा। इसी तरह से कठुआ के हीरानगर में एनआईए की टीम ने एक समुदाय के चार घरों की भी तलाशी ली। कठुआ के रहने वाले मियां सुहेल और हबीब उल्लाह के घरों को भी एनआईए ने खंगाला। ये दोनों पहले से गिरफ्तार हैं। दोनों ही ड्रोन से आने वाले हथियारों और पैसा मुनीर फैजल तक पहुंचाते थे।

मुनीर इनको आगे कश्मीर में आतंकियों तक पहुंचाता था। इसी तरह से सांबा में सुहेल के ठिकाने से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। डोडा के भद्रवाह भल्ला इलाके में सुजाहिद हुसैन शेख के घर पर दबिश दी गई। श्रीनगर की रोज लेन कॉलोनी छानपोरा के रहने वाले सरजील अहमद के आवास नंबर 152 पर दबिश देकर एनआईए ने दस्तावेज व सामान खंगालकर जब्त किया है। इससे पहले एनआईए सरजील के घर पर तीन बार दबिश दे चुकी है।
 

हीरानगर में पाकिस्तान से जुड़े दो पत्र समेत कई दस्तावेज व सिमकार्ड जब्त

कठुआ के हीरानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से करीब 4 किलोमीटर के फासले पर एनआईए ने एक ही डेरे में चार घर खंगाले। इस दौरान सिमकार्ड, दस्तावेज, पाकिस्तान से रिश्तेदारों के दो पत्र समेत अन्य सामान बरामद किया है।

खूफिया सूत्रों ने बताया कि टीम सुबह सात बजे पहुंची। छब्बे चक स्थित मुन्नी के घर से टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 6 मीटर धागा, 2 लकड़ी की छड़ें और दस्तावेज बरामद किए। अब्दुल रशीद के चक धारी (निचला हरिया चक) स्थित घर से टीम को एक सिम कार्ड और दस्तावेज हाथ लगे हैं। हबीब उल्लाह के हरिया चक स्थित घर से दस्तावेज बरामद किए गए हैं, वहीं मियां सुहेल निवासी चैनपुरा फोरलेन स्थित घर से पाकिस्तान से उनके रिश्तेदारों के दो पुराने पत्र बरामद किए गए हैं। एनआईए टीम ने चारों के घरों की मैपिंग के अलावा आसपास इलाके की फोटोग्राफी भी करवाई है।

टीम दोपहर ढाई बजे के लगभग लौट गई। गौरतलब है कि आईबी से सटे इलाकों में आतंकियों के इस मददगार मॉड्यूल का पुलिस ने जुलाई में ही भंडाफोड़ किया था। राजबाग थाने में इस संदर्भ में मामला दर्ज है।

लश्कर के टीआरएफ आतंकियोंतक पहुंचाए जा रहे थे हथियार
आतंकी मॉड्यूल सीमा पार से ड्रोन के जरिये आने वाले हथियार और पैसा लश्कर के नए संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) तक पहुंचाता था। एनआईए प्रवक्ता के अनुसार टीआरएफ के आतंकी पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में थे। मॉड्यूल को ध्वस्त कर कठुआ के राजबाग थाने में 29 मई को मामला दर्ज किया गया था। एनआईए जांच अपने हाथ लेकर 30 जुलाई को फिर से एफआईआर दर्ज की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed