सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   New flight between Jammu-Leh from today

Jammu: जम्मू-लेह के बीच नई उड़ान आज से, प्रारंभिक किराया 3346 रुपये; एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू

अमर उजाला ब्यूरो, जम्मू Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 26 Oct 2025 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

विंटर शेड्यूल में जम्मू एयरपोर्ट से लेह, इंदौर, हैदराबाद के साथ ही श्रीनगर, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और बंगलूरू के लिए कुल 19 उड़ानें होंगी। अब तक 17 उड़ानें ही थीं। सबसे ज्यादा छह-छह उड़ानें दिल्ली और श्रीनगर के लिए रहेंगी।

New flight between Jammu-Leh from today
इंडिगो की फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडिगो एयरलाइन की जम्मू और लेह के बीच रविवार से नई फ्लाइट शुरू की गई। इंडिगो की लेह के लिए उड़ान सप्ताह में चार दिन होगी। इसका प्रारंभिक किराया 3346 रुपये है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट पर रविवार से ही विंटर शेड्यूल भी शुरू हो गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद इंदौर की उड़ान भी इसी दिन शुरू हो की जाएगी। अब हैदराबाद से जम्मू के लिए भी मंगलवार से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। अब तक जम्मू से हैदराबाद के लिए एकतरफा उड़ान की ही सुविधा थी।



विंटर शेड्यूल में जम्मू एयरपोर्ट से लेह, इंदौर, हैदराबाद के साथ ही श्रीनगर, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और बंगलूरू के लिए कुल 19 उड़ानें होंगी। अब तक 17 उड़ानें ही थीं। सबसे ज्यादा छह-छह उड़ानें दिल्ली और श्रीनगर के लिए रहेंगी। सुबह सबसे पहली फ्लाइट एयर इंडिया की श्रीनगर से 9:25 बजे जम्मू आएगी और यहां से श्रीनगर के लिए सुबह 9:55 बजे रवाना होगी। जम्मू आने वाली अंतिम फ्लाइट शाम 7:40 बजे दिल्ली से आएगी जबकि रात 8:15 बजे अंतिम फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लेह के लिए अब बुधवार को भी फ्लाइट
लेह के लिए अब तक एयर इंडिया की ही एकमात्र फ्लाइट थी। सोमवार, शुक्रवार और रविवार को एयर इंडिया की उड़ाने होती हैं। सुबह 9:45 पर यह फ्लाइट जम्मू आती है और सुबह 10:25 पर लेह के लिए रवाना होती है। इंडिगो की उड़ानें सप्ताह के इन तीन दिनों के अलावा बुधवार को भी होंगी। सर्दी के मौसम में लेह को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अक्सर प्रभावित रहता है। ऐसे में अतिरिक्त फ्लाइट से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

नई और बहाल होने वाली उड़ानें
6ई291 इंडिगो : सुबह 11:05 बजे लेह से जम्मू आएगी। वापसी में 6ई293 सुबह 11:50 बजे जम्मू से लेह के लिए रवाना होगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मिलेगी।

6ई6331 इंडिगो : सुबह 11:05 बजे इंदौर से जम्मू आएगी। वापसी में 6ई 6332 सुबह 11:35 बजे जम्मू से इंदौर के लिए रवाना होगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मिलेगी। 6ई6925 इंडिगो : शाम 5:10 बजे हैदराबाद से जम्मू आएगी। वापसी में 6ई6617 शाम 5:40 बजे जम्मू से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। यह फ्लाइट मंगलवार, वीरवार और शनिवार को मिलेगी।

स्पाइस जेट की फ्लाइट्स का बदला समय
स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी160 अब दिल्ली से दोपहर 3:30 बजे जम्मू आएगी और श्रीनगर के लिए 4:30 बजे रवाना होगी। पहले यह फ्लाइट सुबह 10:25 बजे जम्मू आती थी और 11:10 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होती थी। एसजी 161श्रीनगर से रात 7 बजे जम्मू आएगी और दिल्ली के लिए रात 7:35 बजे रवाना होगी। यह फ्लाइट बुधवार और रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन होगी। यह फ्लाइट पहले श्रीनगर से दोपहर 1:30 बजे जम्मू आती थी और दोपहर 2:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed