{"_id":"6150df188ebc3efda202a55b","slug":"political-jammu-news-jammu-city-news-jmu2445052144","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: अल्ताफ बुखारी ने कहा- लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, दरबार मूव बहाल करवाएगी अपनी पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: अल्ताफ बुखारी ने कहा- लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, दरबार मूव बहाल करवाएगी अपनी पार्टी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: जम्मू और कश्मीर ब्यूरो
Updated Mon, 27 Sep 2021 02:29 AM IST
विज्ञापन
सार
अल्ताफ बुखानी ने कहा कि दरबार मूव की परंपरा को बंद करने से जम्मू के लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा दोनों संभागों के लोगों के बीच भावनात्मक दूरियों को भी बढ़ाने का काम प्रशासन ने किया है।

अल्ताफ बुखारी
- फोटो : अमर उजाला, फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी पार्टी अगर सत्ता में आई तो दरबार मूव को बहाल करेगी। यह बात अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सईद अल्ताफ बुखारी ने रविवार को जम्मू में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किसे मारने आया था आतंकी सुनैन? दिल्ली में कोई निशाने पर था? अब तक ये बातें आईं सामने
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा दरबार मूव की परंपरा को बंद करने से जम्मू के लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा दोनों संभागों के लोगों के बीच भावनात्मक दूरियों को भी बढ़ाने का काम प्रशासन ने किया है। उन्होंने कहा जम्मू के लोगों व व्यापारियों को ही रही परेशानियों को उजागर करने में अन्य राजनीतिक दल नाकाम रहे हैं।
उन्होंने जम्मू संभागीय इकाई के पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा। बैठक के दौरान जम्मू संभाग के वर्तमान सियासी परिदृश्य पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महासचिव विजय बकाया, विक्रम मल्होत्रा, संभागीय अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह और महिला इकाई की अध्यक्ष नम्रता शर्मा के अलावा पूर्व विधायक फकीर नाथ, एससी स्टेट संयोजक बोध राज भगत, ओबीसी स्टेट संयोजक मदन लाल चलोत्रा, संभागीय सचिव डा रोहित गुप्ता, जिला अध्यक्ष ग्रामीण पुष्प कुमार उप्पल, अभय बकाया आदि मौजूद रहे।