सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Rally held against Tarakot-Sanjhichhat ropeway

Ropeway Controversy: ताराकोट-सांझीछत रोपवे के विरोध में कटड़ा में उबाल, संघर्ष समिति की रैली में उमड़ा जनसैलाब

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 03 Dec 2025 12:11 PM IST
सार

कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने ताराकोट-सांझीछत रोपवे परियोजना और श्राइन बोर्ड की नीतियों के विरोध में बड़ी रैली निकाली और आस्था के साथ खिलवाड़ बंद करने की चेतावनी दी। समिति ने श्राइन बोर्ड कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर रोपवे कार्य पर तुरंत रोक लगाने और मनमानी बंद करने की मांग की।

विज्ञापन
Rally held against Tarakot-Sanjhichhat ropeway
रोपवे के विरोध में रैली निकालते संघर्ष समिति के सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धर्मनगरी में श्राइन बोर्ड की नीतियों और ताराकोट-सांझीछत रोपवे परियोजना के विरोध में मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने पूर्व मंत्री जुगल किशोर की अध्यक्षता में रैली निकाली। समिति के सदस्यों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व प्रशासन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

Trending Videos


सुबह स्थानीय लोग और समिति के सदस्य शालीमार पार्क में इकट्ठा हुए। हाथों में तख्तियां, बैनर और नारों के साथ श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने बोर्ड प्रशासन व केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बंद करो। रैली में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। रैली शालीमार पार्क से शुरू होकर मुख्य बाजार, श्रीधर चौक, जम्मू मार्ग, एशिया चौक से होते हुए श्राइन बोर्ड के कार्यालय तक पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


मार्ग में दुकानदार और स्थानीय लोग भी इस विरोध में शामिल हुए। समिति के नेताओं का कहना है कि सिर्फ रोपवे ही नहीं बल्कि मेडिकल काॅलेज के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। सनातन धर्म से धोखा किया जा रहा है। यह कभी सहन नहीं होगा। रोपवे प्रोजेक्ट न सिर्फ स्थानीय लोगों की आर्थिक रीढ़ को प्रभावित करेगा बल्कि माता के प्राकृतिक मार्ग और आस्था से भी खिलवाड़ करता है।

कार्यालय के बाहर श्राइन बोर्ड को ज्ञापन सौंपा :
श्राइन बोर्ड के कार्यालय पहुंचने के बाद संघर्ष समिति ने डिप्टी सीईओ और एडिशनल सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि रोपवे परियोजना पर तुरंत रोक लगाई जाए और बोर्ड अपनी मनमानी बंद करे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हाई पावर कमेटी ने स्पष्ट कहा था कि बातचीत पूरी होने तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा फिर क्यों चोरी-छिपे रातोंरात काम शुरू किया जा रहा है।

समिति का कहना है कि यदि प्रशासन इसी तरह अनदेखी करता रहा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने कहा कि आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायगा। उन्होंने कहा यह सिर्फ कटड़ा का मुद्दा नहीं यह आस्था और पहचान का मुद्दा है।

अगर बोर्ड रोपवे का कार्य बंद नहीं करता है तो आगे की रणनीति पर जल्द बैठक कर समिति घोषणा करेगी। रैली में महिला शक्ति व मजदूर दस्तकार यूनियन के राज्य उपप्रधान बंसी लाल, होटल एसोसिएशन के उपप्रधान वीरेंद्र केसर, विश्व हिंदू परिषद के कारण सिंह, भाजपा के प्रभात सिंह, समाज सेवक सोहनलाल माैजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed