{"_id":"692f57e474fde88730045370","slug":"education-news-jammu-news-c-10-jmu1052-777019-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: क्लस्टर विवि में प्रदर्शन कला विभाग की शुरुआत, मंत्री सकीना इत्तू ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: क्लस्टर विवि में प्रदर्शन कला विभाग की शुरुआत, मंत्री सकीना इत्तू ने किया शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
- अभिनव थियेटर में विभाग का लोगो जारी, पहली प्रस्तुति ‘जसमा ओदान’ को मिली सराहना
अमर उजाला ब्यूरो,
जम्मू ।क्लस्टर विवि, जम्मू के प्रदर्शन कला विभाग की सोमवार को औपचारिक शुरुआत हुई। शिक्षामंत्री सकीना इत्तू ने अभिनव थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में विभाग का शुभारम्भ किया और इसका लोगो भी जारी किया। इस अवसर पर विभाग की पहली प्रस्तुति ‘जसमा ओदान’ मंचित की गई, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहना दी।
कार्यक्रम में बोलते हुए सकीना इत्तू ने कहा कि प्रदर्शन कला विभाग की स्थापना प्रदेश में संगीत, रंगमंच, नृत्य और अन्य कलाओं को नया आयाम देगी। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अब कला, थियेटर और संगीत की पढ़ाई के लिए औपचारिक और बेहतर मंच मिलेगा। ऐसे प्रयास समाज में मेलजोल, शांति और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने ‘जसमा ओदान’ की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा कि इस नाटक ने हरान कला की अनोखी झलक पेश की है, जो जम्मू की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है। संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बीएम शर्मा ने कहा कि रंगमंच समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। कुलपति प्रो. केएस चन्द्रशेखर ने कहा कि क्षेत्रीय धरोहर को संजोना और आगे बढ़ाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। बता दें कि ‘जसमा ओदान’ नाटक का निर्माण प्रदर्शन कला विभाग ने ही किया। इसे शांता गांधी ने लिखा और कवी रत्तन ने दोगरी में अनुवाद किया है। निर्देशन डॉ. अभिषेक भारती और अपर्णा कपूर ने किया। इससे पहले मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से क्लस्टर विवि में वीसी कुटिया की आधारशिला भी रखी।
कार्यक्रम में पदमश्री प्रो. ललित मागोत्रा, पदमश्री रोमालो राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, सांस्कृतिक हस्तियां, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो,
जम्मू ।क्लस्टर विवि, जम्मू के प्रदर्शन कला विभाग की सोमवार को औपचारिक शुरुआत हुई। शिक्षामंत्री सकीना इत्तू ने अभिनव थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में विभाग का शुभारम्भ किया और इसका लोगो भी जारी किया। इस अवसर पर विभाग की पहली प्रस्तुति ‘जसमा ओदान’ मंचित की गई, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहना दी।
कार्यक्रम में बोलते हुए सकीना इत्तू ने कहा कि प्रदर्शन कला विभाग की स्थापना प्रदेश में संगीत, रंगमंच, नृत्य और अन्य कलाओं को नया आयाम देगी। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अब कला, थियेटर और संगीत की पढ़ाई के लिए औपचारिक और बेहतर मंच मिलेगा। ऐसे प्रयास समाज में मेलजोल, शांति और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने ‘जसमा ओदान’ की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा कि इस नाटक ने हरान कला की अनोखी झलक पेश की है, जो जम्मू की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है। संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बीएम शर्मा ने कहा कि रंगमंच समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। कुलपति प्रो. केएस चन्द्रशेखर ने कहा कि क्षेत्रीय धरोहर को संजोना और आगे बढ़ाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। बता दें कि ‘जसमा ओदान’ नाटक का निर्माण प्रदर्शन कला विभाग ने ही किया। इसे शांता गांधी ने लिखा और कवी रत्तन ने दोगरी में अनुवाद किया है। निर्देशन डॉ. अभिषेक भारती और अपर्णा कपूर ने किया। इससे पहले मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से क्लस्टर विवि में वीसी कुटिया की आधारशिला भी रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में पदमश्री प्रो. ललित मागोत्रा, पदमश्री रोमालो राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, सांस्कृतिक हस्तियां, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।