{"_id":"69471202973baef94e08df73","slug":"road-accident-samba-news-c-10-1-jam1005-791436-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: पिकनिक से लौट रही बस पलटी, 35 \nबच्चे घायल, 15 जीएमसी जम्मू रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: पिकनिक से लौट रही बस पलटी, 35 बच्चे घायल, 15 जीएमसी जम्मू रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
- बिश्नाह में रिंग रोड हादसा, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार, तेज रफ्तार और कोहरा बताया जा रहा
- बैरिकेड तोड़ती हुई बस पलटी, शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, मच गई चीख-पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिश्नाह। सरोर के पास रिंग रोड पर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूल के बच्चों को लेकर पिकनिक के बाद लाैट रही निजी बस बैरिकेड तोड़ते हुए सड़क के बीच पलट गई। बस में करीब 50 लोग थे जिनमें 35 से ज्यादा बच्चे व पांच शिक्षक व एक कुक घायल हो गए। 15 घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।
हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। बस पर्गो मेमोरियल शिक्षा केंद्र स्कूल गुड़ा मन्हासा के बच्चों को विजयपुर ठंडी खुई से आगे बुर्जुगों का बेड़ा में पिकनिक पर लेकर गई थी। लाैटते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक और कंडक्टर माैके से फरार हो गए। बस पलटने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के युवा और लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने बस के शीशे तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे पिकनिक से लौट रहे थे। जैसे ही सरोर में बस रिंग रोड के पास पहुंची तो कोहरे के कारण तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे बस बैरिकेड तोड़ती हुई सड़क के बीच पलट गई। रिंग रोड पर सैर कर रहे कुछ युवकों व स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिश्नाह थाने की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल बच्चों व स्टाफ को एंबुलेंस से बिश्नाह उपजिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन पहले से सतर्क हो गया। जैसे ही एंबुलेंस बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। 15 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उनको जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।
माैके पर माैजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने जब बच्चों से पूछा तो बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक और बिश्नाह के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार शर्मा भी बिश्नाह अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी बिश्नाह राकेश सिंह जम्वाल भी बच्चों को संभालते नजर आए। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस को कब्जे में ले लिया है।
-- -- --
ये घायल जीएमसी रेफर किए गए
नक्ष (10), धनवीर सिंह (11), अक्ष कुमार (18), नरेश कुमार (5), माविक्षा राजपूत (6), पारस राजपूत (9), अभय कुमार (15), जीवन मन्हास (16), मानवी शर्मा (16) लक्ष्मी वर्मा (16) शामिल हैं। घायलों में सविता मन्हास (35) निवासी सजवाल अखनूर, वंदना कुमारी (22) निवासी मीरपुर परगवाल, सरोज देवी (34), स्नेहा मन्हास (25), सोहन सिंह (35) सभी शिक्षक हैं। 52 वर्षीय नीरज सिंह निवासी परगवाल (कुक) भी घायल हुए हैं।
-- -- -- --
नाैवीं के आदित्य ने दिखाई बहादुरी, खुद बस
से निकलकर अन्य बच्चों को भी बाहर निकाला
घायल नौवीं कक्षा के विद्यार्थी आदित्य सिंह ने बताया कि पिकनिक पर खूब मजे करने के बाद सभी बस में हंसते-गाते घर लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। अचानक बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और जोरदार टक्कर के साथ सड़क के बीच पलट गई। सभी बच्चे चिल्लाने और रोने लगे। आदित्य ने बताया कि उसने हिम्मत से काम लेते हुए अपनी बाजू से गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाहर निकलने में कामयाब हुआ। उसने कुछ बच्चों को भी बस से बाहर निकाला।
Trending Videos
- बैरिकेड तोड़ती हुई बस पलटी, शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, मच गई चीख-पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिश्नाह। सरोर के पास रिंग रोड पर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूल के बच्चों को लेकर पिकनिक के बाद लाैट रही निजी बस बैरिकेड तोड़ते हुए सड़क के बीच पलट गई। बस में करीब 50 लोग थे जिनमें 35 से ज्यादा बच्चे व पांच शिक्षक व एक कुक घायल हो गए। 15 घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।
हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। बस पर्गो मेमोरियल शिक्षा केंद्र स्कूल गुड़ा मन्हासा के बच्चों को विजयपुर ठंडी खुई से आगे बुर्जुगों का बेड़ा में पिकनिक पर लेकर गई थी। लाैटते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक और कंडक्टर माैके से फरार हो गए। बस पलटने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के युवा और लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने बस के शीशे तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे पिकनिक से लौट रहे थे। जैसे ही सरोर में बस रिंग रोड के पास पहुंची तो कोहरे के कारण तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे बस बैरिकेड तोड़ती हुई सड़क के बीच पलट गई। रिंग रोड पर सैर कर रहे कुछ युवकों व स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिश्नाह थाने की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल बच्चों व स्टाफ को एंबुलेंस से बिश्नाह उपजिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन पहले से सतर्क हो गया। जैसे ही एंबुलेंस बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। 15 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उनको जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।
माैके पर माैजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने जब बच्चों से पूछा तो बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक और बिश्नाह के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार शर्मा भी बिश्नाह अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी बिश्नाह राकेश सिंह जम्वाल भी बच्चों को संभालते नजर आए। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस को कब्जे में ले लिया है।
ये घायल जीएमसी रेफर किए गए
नक्ष (10), धनवीर सिंह (11), अक्ष कुमार (18), नरेश कुमार (5), माविक्षा राजपूत (6), पारस राजपूत (9), अभय कुमार (15), जीवन मन्हास (16), मानवी शर्मा (16) लक्ष्मी वर्मा (16) शामिल हैं। घायलों में सविता मन्हास (35) निवासी सजवाल अखनूर, वंदना कुमारी (22) निवासी मीरपुर परगवाल, सरोज देवी (34), स्नेहा मन्हास (25), सोहन सिंह (35) सभी शिक्षक हैं। 52 वर्षीय नीरज सिंह निवासी परगवाल (कुक) भी घायल हुए हैं।
नाैवीं के आदित्य ने दिखाई बहादुरी, खुद बस
से निकलकर अन्य बच्चों को भी बाहर निकाला
घायल नौवीं कक्षा के विद्यार्थी आदित्य सिंह ने बताया कि पिकनिक पर खूब मजे करने के बाद सभी बस में हंसते-गाते घर लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज थी। अचानक बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और जोरदार टक्कर के साथ सड़क के बीच पलट गई। सभी बच्चे चिल्लाने और रोने लगे। आदित्य ने बताया कि उसने हिम्मत से काम लेते हुए अपनी बाजू से गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाहर निकलने में कामयाब हुआ। उसने कुछ बच्चों को भी बस से बाहर निकाला।