{"_id":"68c87e15219974e47b0f90aa","slug":"samba-news-crime-news-samba-news-c-289-1-sba1003-108335-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दो गुटों में विवाद, गोली चलने से एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दो गुटों में विवाद, गोली चलने से एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गुज्जर समुदाय के दो गुटों में झगड़ा पहले मारपीट तक पहुंचा और बाद में हो गई फायरिंग
सांबा। जिले के बाड़ी ब्राह्मणा के सरोर अड्डा इलाके में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुज्जर समुदाय के दो गुटों में झगड़ा पहले मारपीट तक पहुंचा और बाद में फायरिंग हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार फरमान अली उर्फ फला पुत्र बशीर अहमद निवासी सरोर अड्डा ने देसी कट्टे से मुश्ताक अहमद उर्फ काका पुत्र शाह दीन निवासी सरोर अड्डा पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी की चपेट में आने से गुलाब दीन पुत्र मुरीद अली निवासी सरोर अड्डा घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। आज विवाद की जड़ आरोपी फरमान अली की पत्नी के साथ मुश्ताक अहमद के कथित अवैध संबंधों का शक बना जिसके चलते हाथापाई शुरू हुई और मामला फायरिंग तक जा पहुंचा। गोलीबारी के बाद आरोपी फरमान अली मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गुज्जर समुदाय की महिलाओं ने बाड़ी ब्राह्मणा थाने के बाहर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा तनाव की स्थिति न बने।

Trending Videos
सांबा। जिले के बाड़ी ब्राह्मणा के सरोर अड्डा इलाके में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुज्जर समुदाय के दो गुटों में झगड़ा पहले मारपीट तक पहुंचा और बाद में फायरिंग हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार फरमान अली उर्फ फला पुत्र बशीर अहमद निवासी सरोर अड्डा ने देसी कट्टे से मुश्ताक अहमद उर्फ काका पुत्र शाह दीन निवासी सरोर अड्डा पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी की चपेट में आने से गुलाब दीन पुत्र मुरीद अली निवासी सरोर अड्डा घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। आज विवाद की जड़ आरोपी फरमान अली की पत्नी के साथ मुश्ताक अहमद के कथित अवैध संबंधों का शक बना जिसके चलते हाथापाई शुरू हुई और मामला फायरिंग तक जा पहुंचा। गोलीबारी के बाद आरोपी फरमान अली मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गुज्जर समुदाय की महिलाओं ने बाड़ी ब्राह्मणा थाने के बाहर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा तनाव की स्थिति न बने।