{"_id":"6914f8e40cf85f1f770a11f1","slug":"samba-news-water-problem-news-samba-news-c-289-1-sba1003-109371-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: चक मंगा रकवाल में पानी की किल्लत ने बढ़ाई मुश्किलें, एक सप्ताह से सूखे नल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: चक मंगा रकवाल में पानी की किल्लत ने बढ़ाई मुश्किलें, एक सप्ताह से सूखे नल
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- जल शक्ति विभाग की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, डीसी से की कार्रवाई की मांग
- लोग बोले-मोटर जलने और पाइपलाइन टूटने के बहाने से विभाग कर रहा टालमटोल
सांबा। सांबा के औद्योगिक क्षेत्र से सटे चक मंगा रकवाल और वार्ड नंबर 13 में पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इलाके में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जल शक्ति विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
स्थानीय निवासी जोगिंदर कुमार और कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से उनके घरों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई। लोग मजबूर होकर निजी टैंकरों और अन्य विकल्पों की मदद से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। टैंकर का पानी खरीदने में असमर्थ लोग पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर हैं। कुलभूषण सिंह और रमेश कुमार ने कहा कि जल शक्ति विभाग पहले पाइप लाइन टूटने का बहाना बनाता रहा और अब मोटर जलने की कहानी सुना रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने डीसी से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले पर जल शक्ति विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फारूक खान से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि विभाग की खामोशी और लापरवाही ही उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही है।
Trending Videos
- लोग बोले-मोटर जलने और पाइपलाइन टूटने के बहाने से विभाग कर रहा टालमटोल
सांबा। सांबा के औद्योगिक क्षेत्र से सटे चक मंगा रकवाल और वार्ड नंबर 13 में पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इलाके में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जल शक्ति विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
स्थानीय निवासी जोगिंदर कुमार और कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से उनके घरों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई। लोग मजबूर होकर निजी टैंकरों और अन्य विकल्पों की मदद से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। टैंकर का पानी खरीदने में असमर्थ लोग पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर हैं। कुलभूषण सिंह और रमेश कुमार ने कहा कि जल शक्ति विभाग पहले पाइप लाइन टूटने का बहाना बनाता रहा और अब मोटर जलने की कहानी सुना रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने डीसी से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले पर जल शक्ति विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फारूक खान से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि विभाग की खामोशी और लापरवाही ही उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही है।