{"_id":"5f56c0238ebc3e54db3c8fc4","slug":"slogans-of-bharat-mata-ki-jai-and-tibet-independence-in-leh","type":"story","status":"publish","title_hn":"एलएसी पर तनाव के बीच लेह में गूंजे भारत माता की जय और तिब्बत की आजादी के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एलएसी पर तनाव के बीच लेह में गूंजे भारत माता की जय और तिब्बत की आजादी के नारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू/लेह
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 08 Sep 2020 04:50 AM IST
विज्ञापन

एलएसी पर शहीद हुए तिब्बती जवान नाइमा तेंजिन को जोरदार नारों के साथ अंतिम विदाई दी गई
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
एलएसी पर उत्पन्न तनाव के बीच सोमवार को लेह में भारत माता की जय के नारे गूंजे। एलएसी पर शहीद हुए तिब्बती जवान नाइमा तेंजिन को जोरदार नारों के साथ अंतिम विदाई दी गई, जिसकी गूंज एलएसी पर चीन के सैनिकों तक भी पहुंची। अंतिम संस्कार के दौरान तिब्बत और भारत के झंडे भी दिखाई दिए। तिब्बत की आजादी के नारे भी लगे।

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) के तिब्बती जवान नाइमा तेंजिन बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए थे। सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई। उनके पार्थिव शरीर पर भारत और स्वतंत्र तिब्बत का ध्वज लपेटा गया था। इस दौरान विकास रेजीमेंट की जय, एसएफएफ जिंदाबाद, सैल्यूट इंडियन आर्मी के नारे लगे। लोगों के हाथों में बैनर व पोस्टर भी थे जिस पर चाइना ली, पीपुल डाई लिखा हुआ था। तेंजिन भारत की सुपर सीक्रेट विकास रेजीमेंट के कमांडो थे जो स्पेशल फ्रं टियर फोर्स का हिस्सा है। 29-30 अगस्त की रात को लद्दाख के पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान तेंजिन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के सैनिक दलाई लामा, तिब्बत और भारत के ध्वज के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं। ये ऊंचे पर्वतों पर युद्ध के विशेषज्ञ माने जाते हैं। इसमें अधिकतर तिब्बती रिफ्यूजियों को भर्ती किया जाता है। 1959 के विद्रोह के दौरान दलाई लामा के साथ भागकर आए हजारों लोगों ने भारत को ही अपना घर बना लिया है। 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद इस फोर्स का गठन किया गया था जिसमें साढ़े तीन हजार जवान हैं।
राममाधव भी पहुंचे, चीन को कड़ा संदेश
तेंजिन की अंतिम विदाई में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी पहुंचे। माना जा रहा है कि भाजपा नेता का अंतिम विदाई में पहुंचना चीन के लिए कड़ा संदेश है। यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भारत को तिब्बती कमांडो की शहादत पर गर्व है। भाजपा नेता ने अंतिम विदाई की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी की थी, जिसे बाद में हटा दिया गया।