{"_id":"691e3443942bf182db0a2bb6","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-766223-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गेंदबाजों के आगे बेदम रहा हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर की इस सत्र में सबसे बड़ी जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गेंदबाजों के आगे बेदम रहा हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर की इस सत्र में सबसे बड़ी जीत
विज्ञापन
हैदराबाद से रणजी मैच जीतने के बाद जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम की ग्रुप फोटो.संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
- रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद को 281 से हराया
- पहली पारी में सुनील तो दूसरी में आबिद की गेंद का चला जादू
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने हैदराबाद को 281 रन हरा दिया। इस सत्र में यह सबसे बड़ी जीत रही। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के घरेलू मैदान (गुलशन ग्राउंड जम्मू) में हुए इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों का ऐसा दबदबा रहा कि हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाया। पहली पारी में तेज गेंदबाज सुनील कुमार ने पांच विकेट जबकि दूसरी पारी में स्पिनर आबिद मुश्ताक ने सात विकेट लिए।
बुधवार को मैच के अंतिम दिन हैदराबाद ने सात विकेट पर 167 से आगे खेलना शुरू किया और 21 रन के अंदर तीन विकेट गिर गए। दूसरी पारी में हैदराबाद के बल्लेबाज स्पिनर आबिद मुश्ताक के आगे बेबस दिखे। उन्होंने 18.5 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन देकर सात विकेट लिए। साहिल लोत्रा ने दो तो आकिब नबी ने एक विकेट अपने नाम किया। इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर के पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ 16 अंक हो गए है और ग्रुप में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर है।
--
पहली पारी में 170 रन पर ढेर हुई थी टीम
घरेलू मैदान पर पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम 170 रन पर ढेर हो गई थी। आबिद मुश्ताक ने 57 रन की पारी खेली थी। एक समय लगा था कि हैदराबाद की टीम कड़ी टक्कर देगी लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 121 रन पर ढेर कर दिया। इससे जम्मू-कश्मीर पहली पारी में 49 रन की बढ़त ले पाया। तेज गेंदबाज सुनील कुमार ने पांच विकेट तो आकिब नबी ने चार विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। अब्दुल समद ने 125 रन तो कन्हैया वाधवान ने 95 रन की पारी के दम पर 422 रन बनाए और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 471 रन का विशाल लक्ष्य रखा। हैदराबाद की बल्लेबाजी दूसरी पारी में फिर विफल रही। पूरी टीम 190 रन ढेर हो गई। आबिद मुश्ताक ने सात विकेट लिए।
Trending Videos
- पहली पारी में सुनील तो दूसरी में आबिद की गेंद का चला जादू
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने हैदराबाद को 281 रन हरा दिया। इस सत्र में यह सबसे बड़ी जीत रही। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के घरेलू मैदान (गुलशन ग्राउंड जम्मू) में हुए इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों का ऐसा दबदबा रहा कि हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाया। पहली पारी में तेज गेंदबाज सुनील कुमार ने पांच विकेट जबकि दूसरी पारी में स्पिनर आबिद मुश्ताक ने सात विकेट लिए।
बुधवार को मैच के अंतिम दिन हैदराबाद ने सात विकेट पर 167 से आगे खेलना शुरू किया और 21 रन के अंदर तीन विकेट गिर गए। दूसरी पारी में हैदराबाद के बल्लेबाज स्पिनर आबिद मुश्ताक के आगे बेबस दिखे। उन्होंने 18.5 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन देकर सात विकेट लिए। साहिल लोत्रा ने दो तो आकिब नबी ने एक विकेट अपने नाम किया। इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर के पांच मुकाबलों में तीन जीत के साथ 16 अंक हो गए है और ग्रुप में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली पारी में 170 रन पर ढेर हुई थी टीम
घरेलू मैदान पर पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम 170 रन पर ढेर हो गई थी। आबिद मुश्ताक ने 57 रन की पारी खेली थी। एक समय लगा था कि हैदराबाद की टीम कड़ी टक्कर देगी लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 121 रन पर ढेर कर दिया। इससे जम्मू-कश्मीर पहली पारी में 49 रन की बढ़त ले पाया। तेज गेंदबाज सुनील कुमार ने पांच विकेट तो आकिब नबी ने चार विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। अब्दुल समद ने 125 रन तो कन्हैया वाधवान ने 95 रन की पारी के दम पर 422 रन बनाए और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 471 रन का विशाल लक्ष्य रखा। हैदराबाद की बल्लेबाजी दूसरी पारी में फिर विफल रही। पूरी टीम 190 रन ढेर हो गई। आबिद मुश्ताक ने सात विकेट लिए।