{"_id":"691e342762883201690cf68a","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-766420-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: अंडर-19 बालिका ताइक्वांडो टूर्नामेंट का केवीएस बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: अंडर-19 बालिका ताइक्वांडो टूर्नामेंट का केवीएस बना चैंपियन
विज्ञापन
केवीएस अंडर-19 बालिका ताइक्वांडो टूर्नामेंट का बना चैंपियन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
- महाराष्ट्र ने दूसरा स्थान हासिल किया, केरल तीसरे स्थान पर
- भगवती नगर इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-19 बालिका ताइक्वांडो चैंपियनशिप का विजेता बना। यह चैंपियनशिप युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू-कश्मीर की ओर से भारतीय स्कूल गेम्स महासंघ के तत्वावधान में भगवती नगर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। केवीएस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने चार पदक जीते। टीम ने एक स्वर्ण, तीन रजत के साथ कुल 22 अंक हासिल किए। महाराष्ट्र ने कड़ी टक्कर देते हुए दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ 20 अंक हासिल कर उपविजेता ट्रॉफी जीती। केरल की टीम ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक सहित 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
बुधवार को अंतिम दिन अंडर-19 बालिका अंडर-49 किलो भार वर्ग में केरल की शिवा मुगल्या डी ने स्वर्ण पदक जीता। आंध्र प्रदेश की वाराणसी हिमा ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक झारखंड की जया कुमारी और असम की सिनायती बसुमत्रय को प्रदान किए गए।
69वें राष्ट्रीय स्कूल खेल 2025 का आयोजन जम्मू-कश्मीर की युवा सेवाएं एवं खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण समारोह में संयुक्त आयुक्त जम्मू और कश्मीर सुभा मेहता ने उपस्थित होकर विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।
Trending Videos
- भगवती नगर इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-19 बालिका ताइक्वांडो चैंपियनशिप का विजेता बना। यह चैंपियनशिप युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू-कश्मीर की ओर से भारतीय स्कूल गेम्स महासंघ के तत्वावधान में भगवती नगर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। केवीएस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने चार पदक जीते। टीम ने एक स्वर्ण, तीन रजत के साथ कुल 22 अंक हासिल किए। महाराष्ट्र ने कड़ी टक्कर देते हुए दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ 20 अंक हासिल कर उपविजेता ट्रॉफी जीती। केरल की टीम ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक सहित 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
बुधवार को अंतिम दिन अंडर-19 बालिका अंडर-49 किलो भार वर्ग में केरल की शिवा मुगल्या डी ने स्वर्ण पदक जीता। आंध्र प्रदेश की वाराणसी हिमा ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक झारखंड की जया कुमारी और असम की सिनायती बसुमत्रय को प्रदान किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
69वें राष्ट्रीय स्कूल खेल 2025 का आयोजन जम्मू-कश्मीर की युवा सेवाएं एवं खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण समारोह में संयुक्त आयुक्त जम्मू और कश्मीर सुभा मेहता ने उपस्थित होकर विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।