{"_id":"68f54920e69e2eed36012e76","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-lko1027-742872-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: अब गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देगा पर्यटन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: अब गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देगा पर्यटन विभाग
विज्ञापन

गोल्फ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
जम्मू। मानसून टी ऑफ दिवाली कप का रविवार को यहां जम्मू-तवी गोल्फ कोर्स में आयोजन हुआ। 18 होल के इस गोल्फ कोर्स में महिलाओं ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई। उनके लिए अलग वर्ग में स्पर्धा आयोजित की गई थी। प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
इस कप में जम्मू के साथ ही बाहर से आए करीब सौ गोल्फ खिलाड़ियों ने शिरकत की। पर्यटन विभाग के सहयोग से हुए इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन निदेशक विकास गुप्ता ने किया। संयुक्त निदेशक पर्यटन एजाज कैसर ने इसे जम्मू-कश्मीर में बढ़ती गोल्फ संस्कृति और खेलों के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक बताया। कहा कि अब प्रदेश में पर्यटन विभाग गोल्फ टूरिज्म को भी बढ़ावा देने के कार्य करेगा। शाम के वक्त कव्वाली की प्रस्तुति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। मौके पर जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव मानव गुप्ता के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा। ब्यूरो
-- -- -- -- -- -- -- --
लोक गीतों का बिखरा रंग, खूब बिके हस्तनिर्मित उत्पाद
जम्मू। पर्यटन विभाग की ओर से अप्सरा रोड पर चल रहे दीपावली उत्सव-2025 में रविवार को लोक गीतों का रंग बिखरा। इसके अतिरिक्त हस्तनिर्मित उत्पाद भी खूब बिके। स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने वाले स्टॉलों के साथ ही स्थानीय व्यंजनों को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
आगामी 21 अक्तूबर तक चलने वाले इस दीपावली उत्सव में अवकाश के चलते खूब भीड़ जुटी। खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए यह एक शानदार सांस्कृतिक अनुभव भी रहा। इस कार्यक्रम में अप्सरा रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन की भी भागीदारी है। दीपावली उत्सव का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित और समर्थन करते हुए स्थानीय पर्यटन, कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। आयोजन में संयुक्त निदेशक पर्यटन एजाज कैसर के साथ ही अप्सरा रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कोहली, महासचिव राजन गुप्ता, संयोजक अमित जंडियाल आदि का सहयोग रहा। ब्यूरो

Trending Videos
इस कप में जम्मू के साथ ही बाहर से आए करीब सौ गोल्फ खिलाड़ियों ने शिरकत की। पर्यटन विभाग के सहयोग से हुए इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन निदेशक विकास गुप्ता ने किया। संयुक्त निदेशक पर्यटन एजाज कैसर ने इसे जम्मू-कश्मीर में बढ़ती गोल्फ संस्कृति और खेलों के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक बताया। कहा कि अब प्रदेश में पर्यटन विभाग गोल्फ टूरिज्म को भी बढ़ावा देने के कार्य करेगा। शाम के वक्त कव्वाली की प्रस्तुति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। मौके पर जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव मानव गुप्ता के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक गीतों का बिखरा रंग, खूब बिके हस्तनिर्मित उत्पाद
जम्मू। पर्यटन विभाग की ओर से अप्सरा रोड पर चल रहे दीपावली उत्सव-2025 में रविवार को लोक गीतों का रंग बिखरा। इसके अतिरिक्त हस्तनिर्मित उत्पाद भी खूब बिके। स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने वाले स्टॉलों के साथ ही स्थानीय व्यंजनों को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
आगामी 21 अक्तूबर तक चलने वाले इस दीपावली उत्सव में अवकाश के चलते खूब भीड़ जुटी। खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए यह एक शानदार सांस्कृतिक अनुभव भी रहा। इस कार्यक्रम में अप्सरा रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन की भी भागीदारी है। दीपावली उत्सव का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित और समर्थन करते हुए स्थानीय पर्यटन, कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। आयोजन में संयुक्त निदेशक पर्यटन एजाज कैसर के साथ ही अप्सरा रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कोहली, महासचिव राजन गुप्ता, संयोजक अमित जंडियाल आदि का सहयोग रहा। ब्यूरो