सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Srinagar, Altaf Thakur, BJP Spokesman, Allegation At NC

उड़ानें 60 से 30 करने से पर्यटकों को होगा नुकसान : अल्ताफ ठाकुर

विज्ञापन
Srinagar, Altaf Thakur, BJP Spokesman, Allegation At NC
विज्ञापन
- भाजपा ने उड़ानों में कटौती को लेकर की उमर अब्दुल्ला सरकार की आलोचना

अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर सर्दियों के मौसम में कश्मीर के लिए उड़ानों की संख्या कम करने के लिए निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 60 से घटाकर 30 करना खराब योजना और लोगों के प्रति चिंता की कमी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार ने एक बार फिर आम लोगों की जरूरतों के प्रति अपनी असंवेदनशीलता साबित की है। वो भी ऐसे समय में जब कश्मीर को पर्यटकों, व्यावसायिक और चिकित्सा यात्राओं के लिए बेहतर हवाई संपर्क की आवश्यकता है। सरकार इसे पूरा करने में विफल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कदम से यात्रा मुश्किल हो जाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। सर्दियों में उड़ानें कम करने से कश्मीर अलग-थलग पड़ जाएगा और पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान होगा। यह सरकार जमीनी हकीकत से पूरी तरह कटी हुई लगती है। यात्रा को आसान बनाने के बजाय यह लोगों के लिए इसे और मुश्किल बना रही है।
उन्होंने कहा कि हजारों परिवार अपनी आजीविका के लिए पर्यटन पर निर्भर हैं। उड़ानें कम करने का मतलब है सबसे मुश्किल महीनों में उनकी आय छीन लेना। उन्होंने सरकार से सभी उड़ानें तुरंत बहाल करने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed