{"_id":"68f52fe73d0e157ed90a6f94","slug":"srinagar-jammu-and-kashmir-bank-profit-979-crore-srinagar-news-c-10-jmu1041-742435-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जेएंडके बैंक का अर्धवार्षिक शुद्ध लाभ बढ़कर हुआ 979 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जेएंडके बैंक का अर्धवार्षिक शुद्ध लाभ बढ़कर हुआ 979 करोड़ रुपये
विज्ञापन

विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। नियामक अनुपालन के कारण उच्च प्रावधान आवश्यकताओं को बनाए रखते हुए जेएंडके बैंक ने चालू वित्त वर्ष (सीएफवाई) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 494.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक का अर्धवार्षिक (एच1) शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में दर्ज 966.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 978.95 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान निदेशक मंडल की ओर से तिमाही और अर्धवार्षिक आंकड़ों की समीक्षा और अनुमोदन के बाद बैंक ने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा की।
बैंक के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एमडी और सीईओ अमिताव चटर्जी ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पहली तिमाही के दौरान व्यापक व्यवधानों और दूसरी तिमाही में बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान के बावजूद हमने जो समग्र वृद्धि दर्ज की है, वह उत्साहजनक और आश्वस्त करने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन में तिमाही के दौरान किए गए 92 करोड़ रुपये के अतिरिक्त हानि प्रावधान के कारण दूसरी तिमाही के लिए लाभप्रदता कम रही, फिर भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर है।

Trending Videos
श्रीनगर। नियामक अनुपालन के कारण उच्च प्रावधान आवश्यकताओं को बनाए रखते हुए जेएंडके बैंक ने चालू वित्त वर्ष (सीएफवाई) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 494.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक का अर्धवार्षिक (एच1) शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में दर्ज 966.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 978.95 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान निदेशक मंडल की ओर से तिमाही और अर्धवार्षिक आंकड़ों की समीक्षा और अनुमोदन के बाद बैंक ने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एमडी और सीईओ अमिताव चटर्जी ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पहली तिमाही के दौरान व्यापक व्यवधानों और दूसरी तिमाही में बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान के बावजूद हमने जो समग्र वृद्धि दर्ज की है, वह उत्साहजनक और आश्वस्त करने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन में तिमाही के दौरान किए गए 92 करोड़ रुपये के अतिरिक्त हानि प्रावधान के कारण दूसरी तिमाही के लिए लाभप्रदता कम रही, फिर भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर है।