{"_id":"68fe795adb58a2dbdf0b3a78","slug":"srinagar-polo-ground-hockey-tournament-srinagar-news-c-10-lko1027-746791-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: सेमीफाइनल में पहुंचीं कानपुर, हरियाणा, पंजाब और खालसा इलेवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: सेमीफाइनल में पहुंचीं कानपुर, हरियाणा, पंजाब और खालसा इलेवन
विज्ञापन
पोलो ग्राउंड में हॉकी मैच से पहले खिलाड़ी और आयोजक। संवाद
विज्ञापन
- पोलो ग्राउंड के एस्ट्रोटर्फ पर खेला जा रहा है गुरु हरगोबिंद साहिब हॉकी टूर्नामेंट
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। गुरु हरगोबिंद साहिब हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का आयोजन श्रीनगर के पोलो ग्राउंड स्थित एस्ट्रो टर्फ पर किया जा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। इन लीग मैचों में पंजाब इलेवन और कानपुर इलेवन ने बाजी मारी। इसी के साथ सेमीफाइनल की चारों टीमें कानपुर, हरियाणा, पंजाब और खालसा इलेवन सोमवार को फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी।
रविवार को पहला मैच पंजाब इलेवन पठानकोट और बडगाम इलेवन के बीच हुआ। इसमें पंजाब ने बडगाम को 6-0 से हराया। दूसरा मैच कानपुर इलेवन और अजीत हॉकी क्लब श्रीनगर के बीच हुआ। इस मैच में कानपुर ने अजीत हॉकी क्लब को को 4-0 से हराया।
सोमवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में कानपुर इलेवन का सामना पंजाब इलेवन और हरियाणा इलेवन का सामना खालसा इलेवन से होगा। चारों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए दमखम दिखाएंगी। फाइनल मैच मंगलवार को होगा।
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। गुरु हरगोबिंद साहिब हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का आयोजन श्रीनगर के पोलो ग्राउंड स्थित एस्ट्रो टर्फ पर किया जा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। इन लीग मैचों में पंजाब इलेवन और कानपुर इलेवन ने बाजी मारी। इसी के साथ सेमीफाइनल की चारों टीमें कानपुर, हरियाणा, पंजाब और खालसा इलेवन सोमवार को फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी।
रविवार को पहला मैच पंजाब इलेवन पठानकोट और बडगाम इलेवन के बीच हुआ। इसमें पंजाब ने बडगाम को 6-0 से हराया। दूसरा मैच कानपुर इलेवन और अजीत हॉकी क्लब श्रीनगर के बीच हुआ। इस मैच में कानपुर ने अजीत हॉकी क्लब को को 4-0 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में कानपुर इलेवन का सामना पंजाब इलेवन और हरियाणा इलेवन का सामना खालसा इलेवन से होगा। चारों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए दमखम दिखाएंगी। फाइनल मैच मंगलवार को होगा।