{"_id":"6962415d9c81429a840f5cf8","slug":"suspicious-pigeon-caught-near-pakistan-border-in-jammu-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर भी लगी मुहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर भी लगी मुहर
अमर उजाला नेटवर्क अखनूर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव से एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया, जिसके पैरों में लाल और पीली अंगूठियां और पंखों पर मुहर पाई गई।
सुरक्षाबल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित एक गांव से शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कबूतर सुबह खारा गांव में 13 वर्षीय बालक आर्यन को मिला।
Trending Videos
अधिकारियों के अनुसार, हल्के स्लेटी रंग के इस कबूतर के दोनों पंखों पर दो-दो काली धारियां थीं। इसके पैरों में लाल और पीले रंग की अंगूठियां लगी थीं, जिन पर ‘रहमत सरकार’ और ‘रिजवान 2025’ के साथ कुछ नंबर अंकित थे। इसके अलावा कबूतर के पंखों पर भी मुहर लगी हुई पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबूतर को आगे की जांच के लिए पलनवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कबूतर का इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए तो नहीं किया गया।