सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Two-way traffic restored on Jammu-Srinagar National Highway, mercury crosses 36 degrees in Jammu

Weather Updates: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोतरफा यातायात बहाल, जम्मू में पारा 36 डिग्री के पार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 25 Jun 2022 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुलने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ फंसे वाहनों को घाटी, जम्मू व अन्य रूट की तरफ रवाना किया। पुंछ-श्रीनगर को जोड़ने वाले मुगल रोड भूस्खलन के कारण फिर से बंद हो गया है। 

Two-way traffic restored on Jammu-Srinagar National Highway, mercury crosses 36 degrees in Jammu
जम्मू कश्मीर हाईवे पर वाहनों की कतार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू कश्मीर में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। शनिवार को मौसम साफ रहने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जम्मू जिले में रिकॉर्ड किया गया है। यहां पर 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। उधर, रामबन व उधमपुर के विभिन्न स्थानों पर पत्थर व पस्सियां गिरने पर बंद हुआ जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बहाल हो गया।

Trending Videos

मुगल रोड भूस्खलन के कारण फिर से बंद

राजमार्ग के खुलने पर पुलिस ने दोनों तरफ फंसे वाहनों को घाटी, जम्मू व अन्य रूट की तरफ रवाना किया। पुंछ-श्रीनगर को जोड़ने वाले मुगल रोड भूस्खलन के कारण फिर से बंद हो गया है।  जम्मू में सुबह से ही तेज धूप खिली। दोपहर होते होते गर्मी ने अपने पूरे रंग दिखाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

कश्मीर घाटी में भी तापमान में तेजी से बढ़ोतरी

श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 33. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भद्रवाह में अधिकतम तापमान सामान्य से भी ऊपर पहुंच गया। यहां पर 31.3 डिग्री सेल्यियस तापमान रिकार्ड हुआ है। कश्मीर घाटी में भी तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री

श्रीनगर जिले में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान भी मौसम साफ ही बना रहेगा। 26 जून तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

प्रदेश में 27 जून से मौसम फिर बिगड़ेगा 

हालांकि 27 जून से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा।  मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस का कहना है कि 26 जून तक मौसम साफ रहेगा और 27 जून से मौसम फिर बिगड़ सकता है। इसी के साथ प्रदेश में मानसून का आगमन भी हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed