Bihar News: देवघर जा रहे कांवरियों को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत; एक गंभीर रूप से घायल
Bihar: स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, असरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है।

विस्तार
सावन माह के दौरान देवघर यात्रा पर निकले कांवरियों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार तड़के करीब 4 बजे असरगंज थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार बलेरो ने बाइक सवार दो कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान गोपाल ठाकुर के रूप में की गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल राजकिशोर मंडल पिता स्व. बिरेंची मंडल, शिमरा गांव थाना टीकापट्टी, पूर्णिया के निवासी बताए गए हैं। परिजनों के अनुसार, कांवरियों का जत्था बाइक से पूर्णिया से देवघर जा रहा था। रास्ते में असरगंज के पास तेज़ गति से आ रही बलेरो ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजकिशोर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढे़ं: 25 दिन के नवजात के सामने सो रही मां की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका में एक युवक गिरफ्तार
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, असरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है। बलेरो का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।