{"_id":"69381a4e23ab66055300d0d4","slug":"crpf-soldier-gopalji-singh-passes-away-during-parade-in-chaibasa-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान गोपालजी सिंह का परेड के दौरान निधन, दौड़ी शोक लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान गोपालजी सिंह का परेड के दौरान निधन, दौड़ी शोक लहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:18 PM IST
सार
चाईबासा में तैनात सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान गोपालजी सिंह का मंगलवार सुबह परेड के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। साथी जवानों ने प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
विज्ञापन
गोपालजी सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चाईबासा में तैनात सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान गोपालजी सिंह का मंगलवार सुबह परेड के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह नियमित अभ्यास के लिए सभी जवान परेड ग्राउंड में एकत्र हुए थे। इसी दौरान गोपालजी सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े। साथी जवानों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया और उन्हें आनन-फानन में चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गोपालजी सिंह हाल ही में छुट्टी मनाकर अपने घर से लौटे थे और सोमवार को ही उन्होंने अपनी ड्यूटी दोबारा जॉइन की थी। छुट्टी से लौटने के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उनकी मृत्यु की खबर जैसे ही कैंप में पहुंची, जवानों के बीच शोक की गहरी लहर दौड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
साथी जवानों ने बताया कि गोपालजी सिंह बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ थे। उनके साथ काम करने वाले अधिकारी भी उनके व्यवहार और जिम्मेदारी निभाने की शैली की खूब प्रशंसा करते थे। सीआरपीएफ अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और जवान के परिवार को हर संभव सहायता और सहयोग देने का भरोसा दिलाया। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर स्थित पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।