Jharkhand: दुमका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आईएएस विनय चौबे के करीबी नवीन पटवारी के घर छापेमारी
Jharkhand: दुमका में एसीबी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में आईएएस विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले नवीन पटवारी के घर छापेमारी की। इलाके में कड़ी सुरक्षा, कार्रवाई जारी।
विस्तार
दुमका में एसीबी की टीम मंगलवार सुबह आईएएस विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी श्रवण जालान के रिश्तेदार नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नवीन पटवारी अपने तीन भाइयों के साथ इसी मकान में रहते हैं। छापेमारी के दौरान पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
पढ़ें: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
बताया जा रहा है कि सोमवार को एसीबी ने रांची सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर मंगलवार को दुमका स्थित पटवारी के आवास पर यह कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।