सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Dhanbad News: Many workers injured many houses destroyed due to land subsidence cattle died rescue continues

Jharkhand News: जमीन धंसने से कई मजदूर घायल, कई घर ध्वस्त; मवेशियों की मौत, रेस्क्यू जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/धनबाद Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 05 Sep 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि कोयला क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सुदेश महतो ने केंद्र सरकार से इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए।

Dhanbad News: Many workers injured many houses destroyed due to land subsidence cattle died rescue continues
मौके पर मौजूद लोग और पुलिस फोर्स - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनबाद के कतरास कोलियरी क्षेत्र में शुक्रवार को भू-धंसान की एक बड़ी घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। अचानक जमीन धंसने से करीब 6-7 मजदूर घायल हो गए और कई घर मलबे में तब्दील हो गए। इस हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हो गई है। घटना स्थल बट्टुबाबू बंगले के पास का बताया जा रहा है, जहां भू-धंसान से कोल कंपनी का एक सर्विस वाहन भी 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

loader
Trending Videos

 
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल और डीएमएस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे के नीचे दबे लोगों और मवेशियों को निकालने की कोशिश जारी है। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त बल और संसाधन जुटाए हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सांसद धुलू महतो पहुंचे मौके पर
धनबाद सांसद धुलू महतो ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और प्रशासन से त्वरित मदद की मांग की। उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की और कहा कि कोयला क्षेत्रों में बार-बार हो रहे हादसों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है।
 
सुदेश महतो ने जताई चिंता
आजसू पार्टी के प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने धनबाद जिले में हुए लगातार दो हादसों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सुदेश महतो ने केंद्र सरकार से इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने संसद में इस मुद्दे को कई बार उठाया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मैक्स अस्पताल में ICU में भर्ती
 
भारी तबाही और अवैध खनन पर सवाल
भू-धंसान की यह घटना बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोली, मुंडा घोड़ा इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के चलते यहां भारी नुकसान हुआ है। हादसे में मुंडा घोड़ा खटाल पूरी तरह जमींदोज हो गया। आशंका जताई जा रही है कि खनन कार्य में लगे करीब 200 मजदूरों के मलबे में दबे होने की संभावना है। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है।
 
अम्बे माइनिंग साइट पर भी बड़ा हादसा
इसी बीच बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग साइट पर हुई एक अन्य दुर्घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर कोयला खनन क्षेत्रों में लापरवाही और सुरक्षा की कमी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उमड़ा गुस्सा, शिक्षकों ने डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं; जानें
 
लगातार बढ़ते हादसों पर उठे सवाल
धनबाद और आसपास के कोयला क्षेत्रों में हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अवैध खनन इसका मुख्य कारण है। सुदेश महतो ने कहा कि कोल इंडिया को इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और एक व्यापक सुरक्षा प्रणाली विकसित करनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed