सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Heavy Rain in Jharkhand: Torrential rain causes flood in waterfalls, administration issues alert

Heavy Rain in Jharkhand: मूसलाधार बारिश से जलप्रपातों में उफान, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट; जानें हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 24 Aug 2025 01:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि फॉल क्षेत्र पूरी तरह जोखिमपूर्ण हो चुका है। अचानक जलस्तर बढ़ सकता है और हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Heavy Rain in Jharkhand: Torrential rain causes flood in waterfalls, administration issues alert
मूसलाधार बारिश से जलप्रपातों में उफान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता और रिमिक्स फॉल समेत कई जलप्रपातों में जबरदस्त उफान आ गया है। चट्टानों से टकराती तेज धाराओं ने जहां प्राकृतिक नजारे को बेहद आकर्षक बना दिया है, वहीं यह स्थिति पर्यटकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि फिलहाल जलप्रपातों के नजदीक न जाएं।

loader
Trending Videos

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि फॉल क्षेत्र पूरी तरह जोखिमपूर्ण हो चुका है। अचानक जलस्तर बढ़ सकता है और हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे जलप्रपातों के आसपास जाने से परहेज करें, फिसलन भरी चट्टानों और तेज धाराओं से दूर रहें तथा मौसम और प्रशासनिक सूचनाओं पर लगातार नजर बनाए रखें। ग्रामसभा के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन की चेतावनी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में फॉल के किनारों पर कई बार हादसे हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं; चंपई सोरेन ‘हल चलाओ रूपा रूपो’ कार्यक्रम से पहले नजरबंद, नगड़ी में बढ़ाई गई सुरक्षा

स्थानीय निवासी संजय बड़ाईक और मनोज पासवान ने बताया कि हर साल बारिश में पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है। कई बार बाहर से आए लोग फोटो खींचने या नहाने की कोशिश करते हैं और फंस जाते हैं। ऐसे में प्रशासन का अलर्ट बिल्कुल जरूरी है। वहीं, कुछ पर्यटकों ने बताया कि उन्हें रास्ते में ही लौटना पड़ा, क्योंकि सड़क किनारे पानी का बहाव इतना तेज था कि आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed