{"_id":"69306a43ad8601774401e380","slug":"high-level-preparations-in-full-swing-ahead-of-assembly-winter-session-speaker-issues-strict-instructions-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले हाईलेवल तैयारियां तेज, स्पीकर ने दिए कड़े निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले हाईलेवल तैयारियां तेज, स्पीकर ने दिए कड़े निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:20 PM IST
सार
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक कर सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
झारखंड विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने आगामी सत्र को सुचारु, व्यवस्थित और प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होने वाला है, जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सदस्यों के स्वीकृत अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से विधानसभा सचिवालय को भेज दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी दीर्घा में उपस्थित रहें, ताकि किसी भी मुद्दे पर तुरंत जवाब या स्पष्टीकरण दिया जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शून्यकाल से जुड़ी लंबित सूचनाओं और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के उत्तर समय पर उपलब्ध हों।
विधेयकों के संदर्भ में अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सत्र में रखे जाने वाले किसी भी विधेयक की सूचना, संबंधित मंत्री का पत्र और विधेयक की प्रति निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले सचिवालय को सौंपना अनिवार्य होगा। यदि कोई संशोधन विधेयक पेश किया जाना है, तो उसके लिए मूल अधिनियम (अद्यतन संशोधन सहित) की पांच प्रतियां भी सचिवालय को उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सदस्यों को समय पर प्रतियां वितरित की जा सकें।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, और सत्र के दौरान वाहनों के आवागमन से संबंधित तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी और रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सदस्यों के स्वीकृत अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से विधानसभा सचिवालय को भेज दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी दीर्घा में उपस्थित रहें, ताकि किसी भी मुद्दे पर तुरंत जवाब या स्पष्टीकरण दिया जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शून्यकाल से जुड़ी लंबित सूचनाओं और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के उत्तर समय पर उपलब्ध हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधेयकों के संदर्भ में अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सत्र में रखे जाने वाले किसी भी विधेयक की सूचना, संबंधित मंत्री का पत्र और विधेयक की प्रति निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले सचिवालय को सौंपना अनिवार्य होगा। यदि कोई संशोधन विधेयक पेश किया जाना है, तो उसके लिए मूल अधिनियम (अद्यतन संशोधन सहित) की पांच प्रतियां भी सचिवालय को उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सदस्यों को समय पर प्रतियां वितरित की जा सकें।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, और सत्र के दौरान वाहनों के आवागमन से संबंधित तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी और रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।