झारखंड पोंजी घोटाला: ED ने यूपी के तीन शहरों में मारे छापे, 300 करोड़ की ठगी की जांच तेज
Jharkhand: 300 करोड़ रुपये के मैक्सीजोन पोंजी घोटाले की जांच में ED ने गुरुवार को यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में 20 ठिकानों पर छापेमारी की। स्कीम संचालित करने वाले आरोपी चंद्र भूषण सिंह और प्रियंका सिंह पहले से जेल में हैं। ED की कार्रवाई रांची जोनल कार्यालय ने की।
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में छापेमारी की है। ये कार्रवाई झारखंड के एक पोंजी घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई, जिसमें निवेशकों से करीब 300 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
अधिकारियों के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में कम से कम 20 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। यह मामला मैक्सीजोन पोंजी स्कीम से जुड़ा है, जिसे कथित रूप से चंद्र भूषण सिंह और प्रियंका सिंह नाम के दो लोगों ने संचालित किया था।
पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन की कार्रवाई सहित कई मुद्दे पर होगी चर्चा
दोनों आरोपी कुछ महीने पहले झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे और फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। इस कार्रवाई को संघीय जांच एजेंसी ED के रांची ज़ोनल कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस पोंजी स्कीम के माध्यम से निवेशकों को अवास्तविक मुनाफे का लालच देकर 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई थी।