{"_id":"6930693c05241bac8806f41f","slug":"toxic-gas-leak-dhanbad-rajput-basti-kendua-dih-health-department-evacuation-panic-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: धनबाद में जहरीली गैस का रिसाव, कई बीमार, इलाके में अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: धनबाद में जहरीली गैस का रिसाव, कई बीमार, इलाके में अफरा-तफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:16 PM IST
सार
धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र की राजपूत बस्ती में बुधवार को जहरीली गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। गैस के प्रभाव से कई लोग उल्टी, सिरदर्द और चक्कर आने से गिर पड़े।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नबाद जिले के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र स्थित राजपूत बस्ती में बुधवार को अचानक जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस का प्रभाव बढ़ते ही कई लोगों ने उल्टी, सिरदर्द और चक्कर जैसी गंभीर शिकायतें शुरू कर दीं। कुछ लोग वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग इधर-उधर भागने लगे और तुरंत इसकी सूचना केन्दुआडीह थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जानकारी धनबाद स्वास्थ्य विभाग को दी।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया। कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराए गए हैं, जहां उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर माइक से घोषणा कर लोगों से अपील की कि क्षेत्र में जहरीली गैस का रिसाव अधिक है, इसलिए यह इलाका आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
गेस्टहाउस से रिसाव की आशंका
जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक गैस रिसाव कुसुंडा एरिया-6 के गेस्टहाउस से होने की आशंका है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। वहीं केन्दुआडीह थाना के पास आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस तैनात कर दी गई हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत होकर अपने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गैस रिसाव को रोकने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया। कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराए गए हैं, जहां उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर माइक से घोषणा कर लोगों से अपील की कि क्षेत्र में जहरीली गैस का रिसाव अधिक है, इसलिए यह इलाका आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
गेस्टहाउस से रिसाव की आशंका
जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक गैस रिसाव कुसुंडा एरिया-6 के गेस्टहाउस से होने की आशंका है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। वहीं केन्दुआडीह थाना के पास आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस तैनात कर दी गई हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत होकर अपने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गैस रिसाव को रोकने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।