{"_id":"693115ff6bf002c46b0752c3","slug":"jharkhand-congress-legislature-party-meeting-today-many-issues-including-house-proceedings-will-be-discussed-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन की कार्रवाई सहित कई मुद्दे पर होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन की कार्रवाई सहित कई मुद्दे पर होगी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:32 AM IST
सार
Jharkhand: कांग्रेस विधायक दल की आज होने वाली अहम बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति, विपक्ष के हमलों का जवाब, सरकारी योजनाओं की प्रस्तुति और राज्य में चल रही सियासी हलचल पर चर्चा होगी। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और मुख्यमंत्री की चुप्पी के बीच बैठक से स्पष्ट दिशा तय होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में आज दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता प्रदीप यादव करेंगे, जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे। यह बैठक न केवल सत्र की रणनीति तय करने के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भी इसका महत्व काफी बढ़ गया है।
Trending Videos
बैठक में सबसे पहले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की संभावित कोशिशों का किस तरह जवाब देना है, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों की जानकारी सदन में प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने पर भी विचार किया जाएगा। पार्टी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सरकार की उपलब्धियां और योजनाएँ विपक्ष की शोर-शराबे में दब न जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, सभी दल के नेता रहेंगे मौजूद
इसके अलावा, राज्य में पिछले एक सप्ताह से चल रही सियासी हलचल और संभावित नेतृत्व परिवर्तन संबंधी चर्चाएं भी आज की बैठक का मुख्य विषय होंगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मीडिया में लगातार आ रही राजनीतिक अटकलों ने विधायकों के मन में भी कई तरह की आशंकाएं पैदा कर दी हैं। वहीं मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद चुप्पी साधे रहने से स्थिति और अस्पष्ट हो गई है। विधायक दल का मानना है कि जब तक मुख्यमंत्री स्वयं कोई बयान नहीं देते, तब तक राजनीतिक माहौल में असमंजस बना रहेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज की बैठक राज्य की सियासी स्थिति और आगामी सत्र दोनों पर स्पष्ट दिशा देने का काम करेगी।