Jharkhand: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, सभी दल के नेता रहेंगे मौजूद
Jharkhand: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सदन को व्यवस्थित तरीके से चलाने को लेकर विस अध्यक्ष ने एक बैठक की। इस बैठक में पक्ष व विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे। क्या-क्या बातें हुईं आइये जानते हैं।
विस्तार
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5-11 दिसंबर को आहूत है। सत्र को सुचारू ढंग से चलाने को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी रहेंगे। इसके अलावा राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, जेडीयू के सरयू राय और आजसू के तिवारी महतो बैठक में उपस्थित रहेंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बीते बुधवार को हाईलेवल मीटिंग कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र को सुचारु, व्यवस्थित और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों की है।
अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सदस्यों के स्वीकृत अल्पसूचित तथा तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पहले शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करा दिए जाएं। सत्र के दौरान संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी दीर्घा में उपस्थित रहें, ताकि किसी भी मुद्दे पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। शून्यकाल से जुड़ी लंबित सूचनाओं और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के उत्तर भी समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया।
पढे़ं; विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले हाईलेवल तैयारियां तेज, स्पीकर ने दिए कड़े निर्देश
वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के द्वारा जनहित के कई मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर हंगामा करने की पूरी संभावना है। इसमें राज्य में बिजली की दरों में वृद्धि का मामला प्रमुख रूप से है। इसके अलावा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध कोयला, बालू खनन सहित कई जनहित के मुद्दे पर विपक्ष सत्तापक्ष से दो दो हाथ करने को तैयार है।