{"_id":"669686d4d27ce6e8240a5947","slug":"himanta-biswa-sarma-says-india-give-befitting-reply-to-pak-sponsored-terrorism-2024-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Doda Encounter: 'पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत', असम के मुख्यमंत्री सरमा का बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Encounter: 'पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत', असम के मुख्यमंत्री सरमा का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 16 Jul 2024 08:12 PM IST
सार
सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आदिवासियों की उपेक्षा और अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासियों के नेता नहीं हैं, बल्कि कुर्सी के पीछे भागने वाले नेता हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई को हटाकर यह साबित कर दिया। क्योंकि सोरेन जानते थे कि चंपई उनको भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।
विज्ञापन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में चार सैनिकों के शहीद होने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। जम्मू-कश्मीर में शांति कायम रखना सरकार की जिम्मेदारी है। हम पाकिस्तान की हर साजिश का डटकर मुकाबला करेंगे। असम के मुख्यमंत्री सरमा भाजपा के झारखंड सह चुनाव प्रभारी के तौर पर झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने तोरपा और खुंटी विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प दिवस सभा में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Trending Videos
उन्होंने लोकसभा चुनाव में झारखंड में नौ सीटों पर भाजपा की जीत को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की सराहना की। जिससे प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इसके अलावा सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आदिवासियों की उपेक्षा और अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासियों के नेता नहीं हैं, बल्कि कुर्सी के पीछे भागने वाले नेता हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई को हटाकर यह साबित कर दिया। क्योंकि सोरेन जानते थे कि चंपई उनको भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम सरमा ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ बढ़ गई है। घुसपैठिये आदिवासी लड़कियों से शादी करे उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी शादियों को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की। सरमा ने सोरेन पर चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप भी लगाया। सरमा ने कहा कि सोरेन सरकार बेरोजगारी भत्ता देने और रोजगार देने में फेल रही। सोरेन ने पांच लाख नौकरी देने और पांच हजार से सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन एक भी युवा को इसका लाभ नहीं मिला। साथ ही उन्होंने सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा में फेल रहने और बालू की तस्करी कराने का भी आरोप लगाया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाना है।