{"_id":"6895d995b8e1f3805c05367f","slug":"jhakhand-news-cm-hemant-soren-will-not-be-present-at-morabadi-ground-on-august-15-minister-will-hoist-flag-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhakhand News: 15 अगस्त को मोराबादी मैदान में नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhakhand News: 15 अगस्त को मोराबादी मैदान में नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 08 Aug 2025 04:33 PM IST
सार
Jhakhand News: रांची में इस 15 अगस्त को मोराबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन के दौरान उपस्थित नहीं रहेंगे। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त को अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में व्यस्त रहेंगे। वे 16 अगस्त को रांची लौटेंगे।
विज्ञापन
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन में शामिल नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बिना आयोजित होगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रवक्ता मनोज पांडेय ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त को अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में व्यस्त रहेंगे। वे 16 अगस्त को रांची लौटेंगे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा बदली
आमतौर पर मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ही ध्वजारोहण करते हैं और राज्यवासियों को संबोधित करते हैं। लेकिन इस बार उनकी अनुपस्थिति में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी किसी अन्य मंत्री को दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, यह जिम्मा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू या मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को सौंपी जा सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jhakhand News: ‘बाबा’ के निधन के बाद CM हेमंत सोरेन रामगढ़ से चला रहे शासन का काम, अधिकारियों को दिए निर्देश
समारोह की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्य सरकार की ओर से मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जबकि पुलिस, अर्धसैनिक बलों और एनसीसी की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी।
हर साल का परंपरागत आयोजन, इस बार खास वजह से बदलाव
मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह झारखंड की परंपरा का हिस्सा है। हर साल मुख्यमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं, लेकिन इस बार ‘बाबा’ शिबू सोरेन के निधन के बाद हो रहे श्राद्धकर्म के कारण मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में यह परंपरा एक अपवाद के साथ निभाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jhakhand News: चाईबासा में IED विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल, एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा