{"_id":"69329edc525c14e91c0111c6","slug":"jharkhand-assembly-winter-session-bjp-takes-a-jibe-at-congress-in-the-house-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में बीजेपी का कांग्रेस पर ‘बगुला’ तंज, कांग्रेस ने दिया करारा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में बीजेपी का कांग्रेस पर ‘बगुला’ तंज, कांग्रेस ने दिया करारा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:31 PM IST
सार
Jharkhand: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र राजनीतिक गर्माहट के साथ शुरू हुआ। सरकार 8 दिसंबर को 11 हजार करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी, जिसमें मइयां सम्मान योजना को बड़ा आवंटन संभावित है।
विज्ञापन
झारखंड विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें राज्य सरकार 8 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 11,000 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुमान है कि इस बजट में मइयां सम्मान योजना को सबसे बड़ा आवंटन मिलेगा।
सत्र की शुरुआत राजनीतिक गर्माहट के साथ हुई, हालांकि इस बार सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने कोई बड़ा धरना-प्रदर्शन नहीं किया। केवल आजसू विधायक तिवारी महतो ने छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर विरोध जताया।
इसी बीच सदन परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज रहे। बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने दावा किया कि जल्द ही झामुमो कांग्रेस का साथ छोड़ देगा। उन्होंने कांग्रेस को ‘बगुला’ बताते हुए कहा कि जहां कांग्रेस बैठती है, वहां पूरा पेड़ ही सूख जाता है, जिससे झामुमो कमजोर पड़ रहा है।
पढे़ं: तीन जगहों से रिसाव, दो की मौत...छह हजार लोग खतरे में; दहशत से परिवारों का पलायन हुआ शुरू
मेहता के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया। पार्टी के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि बीजेपी झूठा प्रोपगेंडा फैलाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली मजबूत पार्टी है और “कांग्रेस कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं, कांग्रेस सबका बाप है। वहीं बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि राज्य की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। दूसरी ओर जेकेएलएम विधायक जयराम महतो ने सरकार पर एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को सदन में इसका जवाब देना ही होगा।
Trending Videos
सत्र की शुरुआत राजनीतिक गर्माहट के साथ हुई, हालांकि इस बार सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने कोई बड़ा धरना-प्रदर्शन नहीं किया। केवल आजसू विधायक तिवारी महतो ने छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच सदन परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज रहे। बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने दावा किया कि जल्द ही झामुमो कांग्रेस का साथ छोड़ देगा। उन्होंने कांग्रेस को ‘बगुला’ बताते हुए कहा कि जहां कांग्रेस बैठती है, वहां पूरा पेड़ ही सूख जाता है, जिससे झामुमो कमजोर पड़ रहा है।
पढे़ं: तीन जगहों से रिसाव, दो की मौत...छह हजार लोग खतरे में; दहशत से परिवारों का पलायन हुआ शुरू
मेहता के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया। पार्टी के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि बीजेपी झूठा प्रोपगेंडा फैलाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली मजबूत पार्टी है और “कांग्रेस कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं, कांग्रेस सबका बाप है। वहीं बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि राज्य की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। दूसरी ओर जेकेएलएम विधायक जयराम महतो ने सरकार पर एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को सदन में इसका जवाब देना ही होगा।