सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: CM Hemant Soren will join the Grand Alliance's 'Voter Rights Yatra'

Jharkhand: महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे सीएम सोरेन, पटना के गांधी मैदान में देंगे संबोधन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 30 Aug 2025 03:55 PM IST
सार

Jharkhand: पटना की इस रैली में झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर से कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके नेता एम.के. स्टालिन, कनिमोझी सहित विपक्षी दलों के कई दिग्गज चेहरे मौजूद रहेंगे। यह रैली महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है।

विज्ञापन
Jharkhand: CM Hemant Soren will join the Grand Alliance's 'Voter Rights Yatra'
सीएम हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम चरण में है और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है। इस मौके पर विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष रूप से शिरकत करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। जनसभा में झारखंड सरकार के कई मंत्री, महागठबंधन के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमंत सोरेन की भागीदारी से बिहार में विपक्षी एकता को और मजबूती मिलेगी।

Trending Videos

सूत्रों के अनुसार, पटना की इस रैली में झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर से कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके नेता एम.के. स्टालिन, कनिमोझी सहित विपक्षी दलों के कई दिग्गज चेहरे मौजूद रहेंगे। यह रैली महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: गांववालों ने रस्सी से बांधा, रातभर की पिटाई, सुबह करवाई जबरन शादी; पूर्णिया में अजीबोगरीब कांड

गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और मताधिकार की रक्षा के मुद्दे को मजबूती से जनता के बीच उठाना है। राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं और विपक्षी एकता का संदेश देते आ रहे हैं। अब जबकि यात्रा पटना में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच रही है, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह रैली आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन का ट्रेलर साबित हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed