{"_id":"6119658382252d45646a68d1","slug":"jharkhand-congress-leader-anwar-hussain-dies-of-heart-attack-while-saluting-the-tricolor-in-dhanbad","type":"story","status":"publish","title_hn":"धनबाद: तिरंगे को सलामी देते समय कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धनबाद: तिरंगे को सलामी देते समय कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 16 Aug 2021 06:20 AM IST
विज्ञापन
सार
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनवर हुसैन धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक पर कार्यक्रम में हुए थे शामिल
- कांग्रेसी नेताओं ने अनवर हुसैन की मौत को शहादत करार दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद जिले में तिरंगे को सलामी देते समय कांग्रेस नेता अनवर हुसैन की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा नगर के मंडल अध्यक्ष थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनवर हुसैन धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ध्वजारोहण के बाद वे तिरंगे को सलामी दे रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वे जमीन पर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Trending Videos
किसी ने नहीं सोचा था अनवर हुसैन का यह आखिरी स्वतंत्रता दिवस होगा
अनवर हुसैन पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता थे। वे हर साल की तरह चिरकुंडा शहीद चौक पर झंडा फहराते रहे हैं लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनका आखिरी स्वतंत्रता दिवस होगा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होगी। वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने हुसैन की मौत को शहादत करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और राज्य में अपने कार्यकाल में किए गए कार्य को अपने संबोधन में राज्य वासियों के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 22 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।