Jharkhand News: करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम; गहरे सदमे में सहपाठी
Jharkhand: बादल मांडर के सोसई आश्रम स्थित हाई स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
विस्तार
राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र के करकट गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र बादल महतो की कपड़ा आयरन करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, बादल रोज की तरह कपड़े आयरन कर रहा था, तभी अचानक बिजली का झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: जमशेदपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, व्यापारी पर फायरिंग; वारदात सीसीटीवी में कैद
बादल मांडर के सोसई आश्रम स्थित हाई स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि वह पढ़ाई में अच्छा और मिलनसार स्वभाव का था। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और सहपाठी भी गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांवों में अक्सर खराब वायरिंग और पुराने इलेक्ट्रिक उपकरणों के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने बिजली विभाग और प्रशासन से अपील की कि गांवों में नियमित रूप से बिजली उपकरणों की जांच हो, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।