{"_id":"68a6f6d7a1e7d33d3501b96e","slug":"jharkhand-news-a-disabled-minor-was-raped-by-her-own-uncle-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: दिव्यांग नाबालिग के साथ उसके सगे चाचा ने किया दुष्कर्म, आरोपी चाचा गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: दिव्यांग नाबालिग के साथ उसके सगे चाचा ने किया दुष्कर्म, आरोपी चाचा गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 21 Aug 2025 04:07 PM IST
सार
Crime: आरोपी लंबे समय से अपनी नाबालिग भतीजी का यौन शोषण कर रहा था। परिजनों की इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी ने तीन दिन पहले पीड़िता का गर्भपात भी करवाया था। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, जिससे मामले का खुलासा हुआ।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नाबालिग दिव्यांग के साथ उसके अपने सगे चाचा पिछले कई महीने से उसकी अस्मत लूटते रहे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले का उजागर तब हुआ जब दिव्यांग नाबालिग की जांच में गर्भवती होने की बात आने सामने आई। आरोपी चाचा का नाम केतरा बेदिया है और यह मामला राजधानी रांची का है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बुधवार को थाने में शिकायत की और मामला दर्ज करवाया।
पढ़ें: मुंगेर में डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, एक बच्ची तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से अपनी नाबालिग भतीजी का यौन शोषण कर रहा था। परिजनों की इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी ने तीन दिन पहले पीड़िता का गर्भपात भी करवाया था। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, जिससे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता दिव्यांग है और आरोपी ने उसका फायदा उठाया। पुलिस ने केतरा बेदिया को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। साथ ही, गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की तलाश भी जारी है।
Trending Videos
इस संबंध में पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बुधवार को थाने में शिकायत की और मामला दर्ज करवाया।
पढ़ें: मुंगेर में डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, एक बच्ची तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से अपनी नाबालिग भतीजी का यौन शोषण कर रहा था। परिजनों की इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी ने तीन दिन पहले पीड़िता का गर्भपात भी करवाया था। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, जिससे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता दिव्यांग है और आरोपी ने उसका फायदा उठाया। पुलिस ने केतरा बेदिया को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। साथ ही, गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की तलाश भी जारी है।