{"_id":"68aece95e8b91bf070023060","slug":"jharkhand-news-ranchi-news-central-spokesperson-manoj-pandey-cm-hemant-soren-ranchi-news-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: 'राज्य पिता' बने शिबू सोरेन? JMM ने की आधिकारिक मान्यता की मांग; सीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: 'राज्य पिता' बने शिबू सोरेन? JMM ने की आधिकारिक मान्यता की मांग; सीएम को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Wed, 27 Aug 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के मुताबिक दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को झारखंड का राज्य पिता के रूप में अधिसूचित करने की मांग की है।

जेजेएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय, सीएम सोरेन को ज्ञापन देते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को झारखंड का 'राज्य पिता' घोषित किया जाए। मनोज पांडेय ने कहा कि झारखंड के निर्माण के लिए शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाया। आंदोलन के दौरान उन्हें उपहास का पात्र बनाया गया, कई बार जेल भी जाना पड़ा और तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ीं। बावजूद इसके, वे राज्य निर्माण तक न रुके और न ही थके।
गांधी से की तुलना
पांडेय ने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी के योगदान के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है और उन्हें राष्ट्रपिता घोषित कर हर सरकारी दफ्तर में उनकी तस्वीर लगाई जाती है, उसी तरह झारखंड भी शिबू सोरेन के प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोक और शून्यता में है। आने वाली पीढ़ी उनके संघर्ष और बलिदान को याद रखे, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें झारखंड का 'राज्य पिता' घोषित किया जाए और हर सरकारी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य किया जाए।
ये भी पढ़ें- स्टालिन के दौरे से नाराजगी: 'बिहारियों का मजाक उड़ाने वालों को बुलाकर..'; महागठबंधन के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल
'राज्य निर्माता का कर्ज़ कभी नहीं उतार सकते'
मनोज पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड बनवाया, अब हेमंत सोरेन उसे संवार रहे हैं। उनका कर्ज़ हम कभी नहीं चुका सकते, लेकिन उन्हें राज्य पिता का दर्जा देकर कर्तव्य निभा सकते हैं। झारखण्ड के निर्माण में राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के तप, तपस्या और बलिदान के हम सब साक्षी है। उनका क़र्ज़ हर झारखंडी पर है। हम उनका क़र्ज़ तो कभी उतार नहीं सकते। उन्हें राज्य पिता का दर्जा दे कर अपने कर्तव्य का निर्वहन जरूर कर सकते हैं। राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की विरासत और राज्य सरकार की बागडोर आपके मजबूत हाथों में है। आप से राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को राज्य पिता के तौर पर अधिसूचित करने का करबद्ध आग्रह है। राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन ने झारखंड बनवाया आप झारखंड को संवारेंगे।
ये भी पढ़ें- Kerala Politics: BJP उपाध्यक्ष ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारा; भूमि विवाद पर सीएम का नया फैसला

Trending Videos
गांधी से की तुलना
पांडेय ने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी के योगदान के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है और उन्हें राष्ट्रपिता घोषित कर हर सरकारी दफ्तर में उनकी तस्वीर लगाई जाती है, उसी तरह झारखंड भी शिबू सोरेन के प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोक और शून्यता में है। आने वाली पीढ़ी उनके संघर्ष और बलिदान को याद रखे, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें झारखंड का 'राज्य पिता' घोषित किया जाए और हर सरकारी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- स्टालिन के दौरे से नाराजगी: 'बिहारियों का मजाक उड़ाने वालों को बुलाकर..'; महागठबंधन के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल
'राज्य निर्माता का कर्ज़ कभी नहीं उतार सकते'
मनोज पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड बनवाया, अब हेमंत सोरेन उसे संवार रहे हैं। उनका कर्ज़ हम कभी नहीं चुका सकते, लेकिन उन्हें राज्य पिता का दर्जा देकर कर्तव्य निभा सकते हैं। झारखण्ड के निर्माण में राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के तप, तपस्या और बलिदान के हम सब साक्षी है। उनका क़र्ज़ हर झारखंडी पर है। हम उनका क़र्ज़ तो कभी उतार नहीं सकते। उन्हें राज्य पिता का दर्जा दे कर अपने कर्तव्य का निर्वहन जरूर कर सकते हैं। राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की विरासत और राज्य सरकार की बागडोर आपके मजबूत हाथों में है। आप से राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को राज्य पिता के तौर पर अधिसूचित करने का करबद्ध आग्रह है। राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन ने झारखंड बनवाया आप झारखंड को संवारेंगे।
ये भी पढ़ें- Kerala Politics: BJP उपाध्यक्ष ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारा; भूमि विवाद पर सीएम का नया फैसला