{"_id":"e1570f91fcf0c3ff2eb62c57005657e4","slug":"jharkhand-politics","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल की रैली के बाद झारखंड की सियासत गर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल की रैली के बाद झारखंड की सियासत गर्म
अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sun, 09 Feb 2014 11:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
झारखंड में राहुल गांधी के दौरे के बाद राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। बीजेपी ने राहुल के दौरे को फ्लाप शो करार दे दिया है।

Trending Videos
बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने तो कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि राहुल गांधी ने आठ घंटे में एक भी जनसभा नहीं की।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को झारखंड का दौरा किया था। महिलाओं और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच इस बातचीत में मीडिया को शरीक नहीं किया गया था। इससे पहले राहुल ने रांची पहुंचने पर बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राहुल के लिए आम जनता में कोई चार्म और आकर्षण नहीं था। बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने आम आदमी से, आम जनता से मिलना जरूरी नहीं समझा और केवल कांग्रेसियों से ही मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने रहुल की यात्रा को ऐतिहाससिक बताया। उन्होंने इस यात्रा को पार्टी को जीवंत करने वाला करार दिया और कहा कि कांग्रेस में इस यात्रा के बाद जोश भर गया है।