Jharkhand News: रामगढ़ में संदिग्ध हालात में हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग; वन्यजीव प्रेमियों में चिंता
रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में एक हाथी की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होने की बात कही है।
विस्तार
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत चोपादारू गांव में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जंगल के समीप हाथी का शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल हाथी की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर बीमारी, आपसी संघर्ष, करंट की चपेट में आने या किसी मानवीय गतिविधि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा एक्शन
अधिकारियों ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाने के लिए हाथी का पोस्टमार्टम घटनास्थल पर ही कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही लोगों को सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से हाथी के शव के पास न जाने की हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: बोकारो में 6 अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, 13 मोबाइल फोन जब्त; पांच आरोपी बिहार के निकले
वादा: निगरानी और गश्त बढ़ाई जाएगी
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी तरह की लापरवाही, अवैध गतिविधि या करंट से मौत की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर निगरानी और गश्त बढ़ाई जाएगी।
फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले और कानून-व्यवस्था बनी रहे। हाथी की मौत से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है, वहीं वन विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटा हुआ है।