Jharkhand: चाचा ने भतीजे की बेरहमी से पिटाई की, इलाज के दौरान मौत; आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand: मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को घर ले आए और सदर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

विस्तार
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ मुहल्ले में सोमवार रात आपसी विवाद के बाद चाचा ने अपने भतीजे को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल भतीजे की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंटू भुईयां और उसके भतीजे विपिन भुईयां के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर चाचा ने भतीजे की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: एसआईआर पर कांग्रेस के विरोध पर भाजपा का तंज, कहा- सत्ता का आनंद भी, विरोध का ढोंग भी
मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को घर ले आए और सदर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंटू भुईयां को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।