{"_id":"69759921e0e7b872600863de","slug":"police-foil-chatra-criminals-bid-three-notorious-criminals-from-jharkhand-and-bihar-arrested-with-pistols-and-bullets-ranchi-news-c-1-1-noi1475-3879741-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गणतंत्र दिवस से पहले चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार व चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गणतंत्र दिवस से पहले चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार व चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चतरा
Published by: राँची ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Chatra News: चतरा पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम करते हुए झारखंड-बिहार सीमा से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार, गोली, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए गए।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए अपराधियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटीकेवाल खुर्द के पास से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
Trending Videos
गिरफ्तारी के साथ हथियार और सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, दो गोली, एक चोरी की बिना नंबर की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गणतंत्र दिवस से पहले इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से ये लोग सक्रिय थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के उरैली गांव निवासी सोनू पासवान, खुटीकेवाल खुर्द गांव निवासी बादल कुमार गुप्ता और बिहार के गया जिला अंतर्गत बोधगया थाना क्षेत्र के लिचारी गांव निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है।
एसडीपीओ संदीप सुमन ने अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ इलाके में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल छापामारी टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया गया।
तलाशी में सामने आए अहम तथ्य
तलाशी के दौरान मिथुन कुमार के पास से एक कट्टा, एक गोली और मोबाइल फोन मिला, जबकि सोनू पासवान के पास से एक गोली और मोबाइल फोन बरामद हुआ। बाइक के कागजात मांगने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी की थी।
पढ़ें- काला चश्मा, खुली जीप और...: झामुमो विधायक का ऐसा अंदाज, म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सियासत क्यों?
पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। मिथुन कुमार पहले नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने के मामले में जेल जा चुका है, जबकि सोनू पासवान लूट और बादल कुमार गुप्ता डकैती के मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल तीनों जमानत पर बाहर आकर फिर से बड़ी घटना की योजना बना रहे थे।
जेल भेजे गए आरोपी, सतर्कता बढ़ी
हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, भोला साह सहित अन्य जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी संदिग्ध स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।