{"_id":"693e2f3f1179d0492209289e","slug":"toxic-gas-leaks-from-underground-in-kenduadih-area-of-dhanbad-jharkhand-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"धनबाद में जहरीली गैस रिसाव: बुजुर्ग महिला बेहोश,जिला प्रशासन व BCCL की टीम सक्रिय; केंदुआडीह में दहशत का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धनबाद में जहरीली गैस रिसाव: बुजुर्ग महिला बेहोश,जिला प्रशासन व BCCL की टीम सक्रिय; केंदुआडीह में दहशत का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/धनबाद
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Dec 2025 09:00 AM IST
सार
धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जमीन के नीचे से हो रहे जहरीली गैस रिसाव से दहशत का माहौल है। गैस के प्रभाव से एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
धनबाद जहरीली गैस रिसाव से मचा हड़कंप, लोगों की जुटी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के कोयलांचल धनबाद जिले के केंदुआडीह क्षेत्र में जमीन के नीचे से जहरीली गैस के रिसाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। गैस रिसाव के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार सुबह गैस के प्रभाव से एक बुजुर्ग महिला अचानक बेहोश हो गई, जिसके बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बेहोश महिला का नाम मुनिया देवी बताया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविरों में भेजा गया
गौरतलब है कि केंदुआडीह इलाके में जहरीली गैस रिसाव की वजह से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग सांस लेने में तकलीफ, चक्कर और अन्य बीमारियों से पीड़ित हो चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और बीसीसीएल की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है।
ग्रामीण प्रशासन के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं
इसके साथ ही प्रशासन ने केंदुआडीह के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने के लिए वैकल्पिक जमीन भी चिन्हित की है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीण प्रशासन के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चिन्हित स्थान शहर से काफी दूर है और वहां रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं। उनका आरोप है कि वे पीढ़ियों से इसी क्षेत्र में रहकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं और अचानक विस्थापन से उनका जीवन प्रभावित होगा।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: संताल परगना में मानव तस्करी गंभीर सामाजिक समस्या, झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जताई चिंता
केंदुआडीह में ग्रामीणों ने विरोध मार्च भी निकाला
बताया जा रहा है कि केंदुआडीह के कोलियरी क्षेत्र में तीन से चार स्थानों पर गैस का रिसाव हो रहा है। गैस को नियंत्रित करने के लिए तकनीकी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने शनिवार को केंदुआडीह का दौरा किया, राहत शिविरों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
Trending Videos
प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविरों में भेजा गया
गौरतलब है कि केंदुआडीह इलाके में जहरीली गैस रिसाव की वजह से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग सांस लेने में तकलीफ, चक्कर और अन्य बीमारियों से पीड़ित हो चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और बीसीसीएल की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण प्रशासन के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं
इसके साथ ही प्रशासन ने केंदुआडीह के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने के लिए वैकल्पिक जमीन भी चिन्हित की है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीण प्रशासन के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चिन्हित स्थान शहर से काफी दूर है और वहां रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं। उनका आरोप है कि वे पीढ़ियों से इसी क्षेत्र में रहकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं और अचानक विस्थापन से उनका जीवन प्रभावित होगा।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: संताल परगना में मानव तस्करी गंभीर सामाजिक समस्या, झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जताई चिंता
केंदुआडीह में ग्रामीणों ने विरोध मार्च भी निकाला
बताया जा रहा है कि केंदुआडीह के कोलियरी क्षेत्र में तीन से चार स्थानों पर गैस का रिसाव हो रहा है। गैस को नियंत्रित करने के लिए तकनीकी टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने शनिवार को केंदुआडीह का दौरा किया, राहत शिविरों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।