{"_id":"686c872936af6fe22505e2aa","slug":"idbi-jam-result-2025-declared-check-online-test-result-at-idbibank-in-know-interview-details-here-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू के लिए अब करें तैयारी","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू के लिए अब करें तैयारी
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:20 AM IST
विज्ञापन
सार
IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025
- फोटो : IDBI Bank
विस्तार
IDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड ‘O’ परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी, वे अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
रिजल्ट में क्या-क्या है शामिल?
आईडीबीआई की ओर से जारी रिजल्ट एक PDF फॉर्मेट में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ उपलब्ध है, जिसमें उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और उत्तीर्ण होने की स्थिति दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
8 जून हुई थी परीक्षा
आईडीबीआई बैंक की ओर से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) पद भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 जून 2025 (रविवार) को किया जाएगा। आईडीबीआई बैंक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 676 पदों पर नियुक्ति करेगा।
अब आगे क्या? इंटरव्यू की तैयारी करें
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल चार चरण होंगे। पहला चरण ऑनलाइन परीक्षा है, जिसके परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। तीसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा और अंतिम चरण में प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। केवल वही अभ्यर्थी जो ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें ही इन आगामी चरणों में भाग लेने का मौका मिलेगा।IDBI JAM Result 2025: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
- अब "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।
- “Junior Assistant Manager 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
- सबमिट करते ही रिजल्ट PDF खुल जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।