सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   KVS-NVS Recruitment: CBSE Clarifies Candidate Complaints, Resolves All Qualification Queries

KVS-NVS Vacancy: अभ्यर्थियों की शिकायतों पर CBSE ने दिया स्पष्टीकरण, योग्यता से जुड़े सभी सवालों के दिए जवाब

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 12:40 PM IST
सार

KVS and NVS Recruitment 2025: सीबीएसई ने केवीएस और एनवीएस भर्ती 2025 में आवेदकों की लगातार शिकायतों को देखते हुए आवेदन पोर्टल और योग्यता मानदंडों से जुड़े सभी सवालों का विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया।

विज्ञापन
KVS-NVS Recruitment: CBSE Clarifies Candidate Complaints, Resolves All Qualification Queries
CBSE Board - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

KVS and NVS Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केवीएस और एनवीएस की 2025 भर्ती के बारे में एक जरूरी सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि अधिसूचना 01/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं।

Trending Videos


CBSE ने कहा है कि आवेदन करने वाला पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है और इसमें कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। यह सूचना उन लोगों के सवाल और शिकायतों का जवाब देने के लिए जारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बावजूद, कई उम्मीदवारों ने ईमेल, आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन, शिकायत पोर्टल और सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस कार्यालयों में फोन कॉल के जरिए अपनी परेशानियां बताई हैं। इन लगातार सवालों और चिंताओं को देखते हुए, बोर्ड ने अब एक विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया है ताकि सभी बातों का समाधान किया जा सके।

सीबीएसई ने पोर्टल पर योग्यता संबंधी गड़बड़ी को स्पष्ट किया

आवेदकों की सबसे आम शिकायतों में से एक यह है कि पोर्टल उन्हें “आवश्यक योग्यता पूरा न करने के कारण आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देता।”


सीबीएसई ने बताया कि KVS और NVS में कई पदों के लिए योग्यता अलग-अलग होती है, भले ही पदों के नाम एक जैसे दिखें। इसी वजह से, आवेदन पोर्टल पर ड्रॉपडाउन मेनू में हर पद के लिए कई योग्यता विकल्प दिखाई देते हैं।

आवेदन से पहले योग्यताएं करें चेक

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से कहा है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना 01/2025 को ध्यान से पढ़ें। अपने पढ़ाई के योग्यता को पद के लिए तय की गई योग्यताओं से मिलाएं और सही विकल्प चुनें। सही योग्यता चुनने पर ही आवेदन आगे बढ़ेगा। अगर गलत योग्यता चुनते हैं, तो आवेदन रुक जाएगा। यह तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि योग्यता का अंतर है।

भुगतान और पैसे वापस होने की जानकारी

कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका भुगतान पोर्टल पर दिख नहीं रहा। CBSE ने बताया कि अगर भुगतान अपडेट नहीं होता है, तो दोबारा भुगतान करना होगा। पहले असफल हुए भुगतान की राशि एक हफ्ते के अंदर बैंक खाते में लौटाई जाएगी। बोर्ड ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, पैसा वापस होना तय है।

योग्यता में कोई छूट नहीं

कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि योग्यता नियम में कुछ छूट दी जाए। CBSE ने साफ किया कि अधिसूचना में दी गई योग्यताएं अंतिम हैं। किसी भी तरह की छूट या बदलाव नहीं होगा। सभी को यही नियम मानना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed