सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB increases JE 2025 vacancies and extends registration deadline to December 10

RRB JE 2025: जेई भर्ती में बढ़ गई रिक्तियों की संख्या, अब कुल 2569 पद भरे जाएंगे; 10 दिसंबर तक करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 03:48 PM IST
सार

RRB JE 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई भर्ती में रिक्तियां बढ़ाईं और आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर कर दी है। अब कुल 2569 पदों पर भर्ती होगी। शुल्क भुगतान 12 दिसंबर तक और सुधार विंडो 13 से 22 दिसंबर तक खुली रहेगी।
 

विज्ञापन
RRB increases JE 2025 vacancies and extends registration deadline to December 10
Indian Railways, भारतीय रेलवे - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB JE 2025 Last Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए रिक्तियों की संख्या बढ़ाने और आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार अब आरआरबी चेन्नई क्षेत्र में 169 पदों और आरआरबी जम्मू–श्रीनगर क्षेत्र में 95 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बदलाव के बाद इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2569 रिक्तियों को भरा जाएगा।

Trending Videos


आरआरबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी गई है। वहीं, पहले से जमा किए गए आवेदनों के शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सुधार विंडो 13 दिसंबर को खुलेगी

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो, वे उसे सुधार सकते हैं। इसके लिए संशोधन (modification) विंडो 13 दिसंबर 2025 से खुलेगी और 22 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी।

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध RRB JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र भरकर सबमिट किया जा सकेगा। आवेदन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और केवल अधिकृत वेबसाइटों से ही जानकारी प्राप्त करें। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार समय-समय पर वेबसाइट पर जारी अपडेट चेक करते रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed