{"_id":"691c5d953ca955b0200f1fde","slug":"educational-tour-for-students-meerut-news-c-76-1-smrt1039-106782-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: विद्यार्थियों को कराया शैक्षिक भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: विद्यार्थियों को कराया शैक्षिक भ्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीपुरम। विजडम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित ओएच मैक्स ड्रीम वर्ल्ड थीम पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर सेठी ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास, संस्कृति, रोमांच, विज्ञान, आधुनिक जीवनशैली का अनुभव कराना था।
विद्यार्थियों ने थीम पार्क की विभिन्न आकर्षक गैलरियों चॉकलेट पार्क, टूट्स ट्रेजर हंट, जंगल्स ऑफ अमेजन, द अनसिंकबल टाइटैनिक, मिरर मेज,सी बॉल पूल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों को आधुनिक जगत से परिचित कराने के लिए डायनासोर पार्क, शॉपर्स स्टॉप, बारबेक्यू नेशन भी दिखाए गए। कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को पुस्तकों से अलग वास्तविक दुनिया से जोड़ते हैं। संवाद
Trending Videos
विद्यार्थियों ने थीम पार्क की विभिन्न आकर्षक गैलरियों चॉकलेट पार्क, टूट्स ट्रेजर हंट, जंगल्स ऑफ अमेजन, द अनसिंकबल टाइटैनिक, मिरर मेज,सी बॉल पूल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों को आधुनिक जगत से परिचित कराने के लिए डायनासोर पार्क, शॉपर्स स्टॉप, बारबेक्यू नेशन भी दिखाए गए। कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को पुस्तकों से अलग वास्तविक दुनिया से जोड़ते हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन