सब्सक्राइब करें

Meerut: रालोद जिलाध्यक्ष के भाई जेल से छूटे तो निकाला जुलूस, समर्थकों का हंगामा, शाहिद मंजूर पर किया था हमला

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Tue, 18 Nov 2025 12:59 PM IST
सार

प्रदेश के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने मतलूब गौड़ के भाई समेत छह लोगों को छह-छह साल की सजा हुई थी। जेल से छूटने पर जुलूस निकाला गया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। 
 

विज्ञापन
Meerut: When RLD District President's brother was released from jail, a procession was taken out
कारों के काफिले के साथ निकाला जुलूस। - फोटो : अमर उजाला
पूर्व मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर पर जानलेवा हमले के मामले में सजा काटकर जेल से रिहा हुए रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के भाइयों के समर्थकों ने सोमवार शाम कस्बे में जुलूस निकाला। सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को दौड़ा दिया। इसके बाद जुलूस खत्म हो गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

 
Trending Videos
Meerut: When RLD District President's brother was released from jail, a procession was taken out
कारों पर चढ़कर जुलूस निकालते समर्थक। - फोटो : अमर उजाला
कस्बे में काफी समय से रालोद के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर के बीच राजनीतिक खींचतान चली आ रही है। साल 2003 मतलूब गौड़ के भाइयों पर शाहिद मंजूर पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: When RLD District President's brother was released from jail, a procession was taken out
जेल से छूट ये आए। - फोटो : अमर उजाला
मतलूब गौड़ के भाई फारुख, नन्नो, नदीम, कलवा, मारूफ और सलीम को दोषी मानते हुए कोर्ट ने छह-छह साल की सजा सुनाई थी। सजा के दौरान नन्नो की मौत हो गई थी, जबकि सलीम छह नवंबर को जेल से छूटकर आ गया था। सजा पूरी होने पर सोमवार को फारूख, कलवा, मारूफ और नईम जेल से छूटकर आए तो उनके समर्थकों ने दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर मवाना रोड पर जुलूस निकाला। खूब नारेबाजी और आतिशबाजी की। इस दौरान जाम भी लग गया। 
 
Meerut: When RLD District President's brother was released from jail, a procession was taken out
जेल से छूटकर आए। - फोटो : अमर उजाला
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर एसपी देहात और कई थानों की पुलिस पहुंची। उन्होंने लोगों को समझाया। न माने तो पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को दौड़ा दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जुलूस निकालने वालों की वीडियो के जरिए पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed