{"_id":"691c0be779033b09fb085235","slug":"meerut-i-am-a-police-inspector-marry-me-this-was-revealed-after-the-marriage-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: 'दरोगा हूं शादी करोगी', निकाह के बाद हुआ ऐसा खुलासा, उजड़ गई विवाहिता की दुनिया; हैरान कर देगी ये खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 'दरोगा हूं शादी करोगी', निकाह के बाद हुआ ऐसा खुलासा, उजड़ गई विवाहिता की दुनिया; हैरान कर देगी ये खबर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:32 AM IST
सार
श्यामनगर की युवती ने खुद को आबकारी विभाग सहारनपुर में दरोगा बताने वाले युवक से शादी कर ली। निकाह के बाद पता चला कि वह तो पहले से ही शादीशुदा है। एसएसपी ने जांच और कार्रवाई करने की बात कही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
श्यामनगर निवासी एक महिला ने सहारनपुर के आरोपी पर दरोगा बताकर जून 2025 में निकाह करने का आरोप लगाया है। कुछ दिन बाद महिला को जानकारी हुई कि आरोपी दरोगा नहीं है और पहले से शादीशुदा है। विवाहिता ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति (कथित दरोगा) से हुई थी। आरोपी ने उसे आबकारी विभाग में दरोगा के पद पर सहारनपुर में तैनात बताया था। अपने दरोगा होने का एक फर्जी आईकार्ड भी भेजा था। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई और बात शादी तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ जून 2025 को उन्होंने मेरठ में एक रिजॉर्ट में निकाह कर लिया। दोनों सहारनपुर में रहने लगे। जुलाई में उसे आरोपी (शौहर) की हरकतों पर कुछ शक हुआ। उसने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि वह पहले शादीशुदा है।
इस पर उसने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा तो आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।